scriptभगवा ध्वज, बैनर निकलाने पर भडक़े लोग, तपती धूप में दे रहे धरना- देखें वीडियो | Controversy over bhagwa flag, RSS and Hindu organizations blocked | Patrika News
जबलपुर

भगवा ध्वज, बैनर निकलाने पर भडक़े लोग, तपती धूप में दे रहे धरना- देखें वीडियो

भगवा ध्वज, बैनर निकलाने पर भडक़े लोग, तपती धूप में दे रहे धरना- देखें वीडियो

जबलपुरApr 02, 2022 / 01:26 pm

Lalit kostha

protest.jpg

bhagwa flag

जबलपुर। नव संवत्सर के अवसर पर हिन्दुवादी संगठनों द्वारा बड़ा फुहारा क्षेत्र में भगवा ध्वज लगाए गए थे, जिन्हें नगर निगम द्वारा निकालकर कचरे के ढेर में डाल दिया गया। इसकी जानकारी लगते ही शहर के अधिकार हिन्दु संगठनों व आरएसएस के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि भगवा ध्वज धार्मिक आस्था के साथ राष्ट्र गौरव का प्रतीक माना जाता है। आज नव संवत्सर पर उल्लास जताने के लिए इन्हें लगाया गया है। लेकिन नगर निगम के अधिकारियों द्वारा इन्हें बेतरतीब तरीके से हटाना भावानाओं को ठेस पहुंचाने जैसा है। इसी बात का विरोध करते हुए प्रदर्शनकारी तपती धूप में भजन करने बैठ गए हैं।

 

पुलिस की भी नहीं सुनी
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने उन्हें हटने के लिए कहा, लेकिन वे नहीं माने। उनका कहना है कि कलेक्टर जब तक स्वयं नहीं आ जाते हैं, तब तक वे यहां से नहीं हटेंगे। नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी, एसडीएम ने भी उन्हें समझाने का प्रयास किया है, किंतु बात बनती नजर नहीं आ रही है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि पहले भी नगर निगम के जिम्मेदारों को भगवा ध्वज न हटाने के लिए चेताया था, लेकिन वे नहीं माने। डीएम राजेश बाथम और एसडीएम नम:शिवाय अरजरिया भी गए लेकिन प्रदर्शनकारी बगैर कलेक्टर के आए धरना स्थल से हटने तैयार ही नहीं हैं। प्रदर्शनकारियों ने अस्थायी तिरपाल लगाकर सडक़ के बीच ही भजन करना शुरू कर दिया है। उन्होंने नगर निगम के जिम्मेदारों को हटाने की मांग की है।

Hindi News / Jabalpur / भगवा ध्वज, बैनर निकलाने पर भडक़े लोग, तपती धूप में दे रहे धरना- देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो