पुलिस की भी नहीं सुनी
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने उन्हें हटने के लिए कहा, लेकिन वे नहीं माने। उनका कहना है कि कलेक्टर जब तक स्वयं नहीं आ जाते हैं, तब तक वे यहां से नहीं हटेंगे। नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी, एसडीएम ने भी उन्हें समझाने का प्रयास किया है, किंतु बात बनती नजर नहीं आ रही है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि पहले भी नगर निगम के जिम्मेदारों को भगवा ध्वज न हटाने के लिए चेताया था, लेकिन वे नहीं माने। डीएम राजेश बाथम और एसडीएम नम:शिवाय अरजरिया भी गए लेकिन प्रदर्शनकारी बगैर कलेक्टर के आए धरना स्थल से हटने तैयार ही नहीं हैं। प्रदर्शनकारियों ने अस्थायी तिरपाल लगाकर सडक़ के बीच ही भजन करना शुरू कर दिया है। उन्होंने नगर निगम के जिम्मेदारों को हटाने की मांग की है।