यहां के प्राचार्यों ने की लापरवाही
शासकीय हाईस्कूल मुडि़या मड़ौद मझौली, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इंद्राना मझौली, शासन उमावि बालक पाटन, शासकीय उमावि बालक कटंगी, शासकीय उमावि कन्या कटंगी, शासकीय उमावि नुनसर, शासकीय उमावि पड़रिया कुंडम, शासकीय उमावि कन्या कुंडम, शासकीय उमावि जमागंव कुंडम, शासकीय उमावि हरदुलीकला कुंडम एवं शासकीय उमावि इमलइराजा कुंडम प्राचार्य।
READ MORE- कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष पर लूट का आरोप, डकैती में फंसाने दी धमकी
कार्रवाई से बचने के लिए ढूंढ़ रहे जवाब
कार्रवाई से बचने के लिए प्राचार्य जवाब ढंूढने में लगे हैं। प्राचार्यों द्वारा विधानसभा सवालों के जवाब तैयार न हो पाने की वजह में एक कारण परीक्षाओं में व्यवस्तता को इंगित किया जा रहा है तो वहीं स्टाफ की कमी आदि की बात कहकर जवाब तैयार करने में जुटे हैं। एक प्राचार्य ने बताया कि स्कूलों में स्टाफ की कमी और दूसरे कामों के चलते कई बार समय पर जवाब तैयार नहीं हो पाते हैं।