नए पैटर्न पर अभी विचार-विमर्श चल रहा है और इसे तैयार करने के लिए एक नई टीम का गठन किया गया है जिसकी घोषणा जल्द की जाएगी। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, भोपाल के वाइस चांसलर वी विजयकुमार को कंसॉर्टियम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है जबकि नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जबलपुर के वाइस चांसलर बलराज चौहान को मंजूरी के लिए अंतिम रिपोर्ट भेजी जाएगी। क्लैट 2020 एग्जाम के कंसॉर्टियम में धर्मशास्त्र नैशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जबलपुर; नैशनल लॉ इंस्टिट्यूट यूनिवर्सिटी, भोपाल; राजीव गांधी नैशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, पंजाब और नैशनल लॉ यूनिवर्सिटी, ओडिशा शामिल है। क्लैट के नए पैटर्न में इंग्लिश, करंट अफेयर्स आदि पर व्यापक सवाल होंगे। सवालों की संख्या भी पहले के 200 के मुकाबले कम करके 120 से 150 कर दी जाएगी। परीक्षा 10 मई 2020 को होगी और पंजीकरण 1 जनवरी से शुरू होगा।