CGST raid: डेढ़ साल पहले पंजीकरण रद्द होने के बाद भी बीड़ी, तम्बाकू और माचिस का कारोबार करने वाली फर्म के कार्यालय और गोदाम पर सेंट्रल जीएसटी की एंटी इवेजन टीम के छापे में बड़ा गोलमाल उजागर हुआ है। बल्देवबाग उखरी रोड पर कार्रवाई में 50 लाख रुपए से ज्यादा की बीड़ी-तम्बाकू व माचिस जब्त की गई। परिसर में एक दूसरी फर्म भी संचालित मिली। उसके पंजीकरण व दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
जीएसटी को पता चला था कि मनीष मार्केटिंग फर्म बिना उचित दस्तावेज या बिल के कोलकाता से बीड़ी की खरीदी कर रही थी। सीजीएसटी आयुक्त लोकेश कुमार लिल्हारे ने बताया कि गुरुवार को अधिकारियों को फर्म के परिसर में बड़ी मात्रा में सामान उतारे जाने की जानकारी मिली। टीम ने कार्रवाई करते हुए गोदाम पर छापा मारा तो बड़ी मात्रा में बिना हिसाब का सामान बरामद किया गया। कुछ सामान बिना वैध बिल या चालान के सप्लाई किया गया था। यह कार्रवाई शुक्रवार सुबह तक चली।
CGST raid: बिना हिसाब-किताब का सामान
जांच के दौरान सामने आया कि मनीष मार्केटिंग का जीएसटी पंजीकरण अप्रेल 2023 से रद्द है। उसी गोदाम से एक अन्य फर्म सुंदररलाल छब्बीलाल संचालित हो रही थी। वहां से बिना हिसाब के माल और दस्तावेज जब्त कर लिए गए।
Hindi News / Jabalpur / CGST raid: बिना रजिस्ट्रेशन करोड़ों का कारोबार, ₹50 लाख की बीड़ी-तम्बाकू जब्त