scriptBreaking: अभी अभी एमपी में बड़ा हादसा, सड़क पर बिखरी लाशें, 7 लोगों की मौत | Breaking Painful road accident in Jabalpur truck overturned on auto filled with labourers 6 dead 7 injured | Patrika News
जबलपुर

Breaking: अभी अभी एमपी में बड़ा हादसा, सड़क पर बिखरी लाशें, 7 लोगों की मौत

Breaking: मजदूरों से भरे ऑटो पर पलटा हाईवा..6 लोगों की मौके पर मौत, 7 लोग गंभीर घायल..।

जबलपुरSep 18, 2024 / 08:05 pm

Shailendra Sharma

jabalpur accident
Breaking: मध्यप्रदेश के जबलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक दर्दनाक सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना जबलपुर के पास नुनजी और खरमिया के बीच का है यहां मजदूरों से भरे एक ऑटो पर हाईवा पलट गया। हादसा इतना वीभत्स था कि रोड पर लाशें बिखरी हुई थीं और परिजन मृतकों से लिपटकर विलाप कर रहे हैं। घटना से गुस्साए लोगों ने रोड जाम कर दिया है और हंगामा कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि जबलपुर के नुनजी और खमरिया के बीच पहले तो एक हाईवा और ट्रक में जोरदार टक्कर हुई और फिर हाईवा पास से ही गुजर रहे एक ऑटो पर पलट गया। ऑटो में मजदूर सवार थे जो हाईवा में दम गए और 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते ही चीख पुकार मच गई, हादसे में 7 लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद रोड पर जो मंजर दिखा वो दिल को दहला देने वाला है, रोड पर लाशें बिखरी हुई थीं और परिजन उनसे लिपटकर विलाप कर रहे थे।

यह भी पढ़ें

‘हनीमून’ पर हत्या कर किले में फेंकी लाश, 2 महीने पहले हुई थी शादी


घटना के बाद स्थानीय लोगों की नाराजगी फूट पड़ी और सभी ने सड़क पर जाम लगा दिया। रोड पर घायल और मृतक पड़े लोगों को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अस्पताल पहुंचाया है और रोड जाम कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि जाम को खुलवाया जा सके। मृतकों और घायलों की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है।

CM ने जताया दुख, सहायता राशि का ऐलान

इस हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दुख जताया हैं। साथ ही उन्होंने मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रूपए की सहायता देने का ऐलान किया है। जबकि मृतकों के परिजनों को सड़क दुर्घटना निधि से 15000 रुपए दिए जाने का ऐलान किया गया है। घायलों का निशुल्क उपचार और सड़क दुर्घटना निधि से 7500 रुपए, वहीं विधायक निधि से मृतकों के परिजनों को पांच-पांच हजार तात्कालिक सहायता के रूप में दी जा रही है। इसके साथ ही संबल योजना की स्थिति में मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपए की सहायता राशि अलग से दी जाएगी।

Hindi News/ Jabalpur / Breaking: अभी अभी एमपी में बड़ा हादसा, सड़क पर बिखरी लाशें, 7 लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो