जबलपुर . अवैध फीस वसूली के मामले में कुछ निजी स्कूलों की खुली सुनवाई में मंगलवार को बच्चों से अवैध फीस वसूल कर संचालकों के ऐशोआराम करने की जानकारी सामने आने के बाद सभी हैरान रह गए। जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल की जांच में सामने आया कि छात्रों की फीस से बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी कारें खरीदने से लेकर सैर सपाटे के लिए दुबई ट्रिप में लाखों रुपए खर्च किए गए।
जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल का मामला, कलेक्टर ने की स्कूलों की खुली सुनवाई स्कूल की बैलेंस शीट से इस बात का खुलासा हुआ। कलेक्टर द्वारा पांच स्कूलों की खुली सुनवाई की गई थी। इन स्कूलो में माउंट लिटेरा, विस्डम वैली, स्प्रिंग डे, एवं सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल टीएफआरआई शामिल थे। जांच में सभी स्कूलो में नजायज फीस वृद्धि किए जाने, मनमर्जी से मनचाहे प्रकाशकों की महंगी किताबों को लगाने, फर्जी आईएसबीएन नंबर की किताबें चलाने का खुलासा हुआ।
विस्डम वेली स्कूल ने वसूले 7 करोड़ विस्डम वेली स्कूल की जांच के दौरान करीब 7 करोड़ रुपए अवैधानिक रूप से फीस वसूले जाने की बात सामने आई। 7536 छात्रों से यह राशि वसूली गई। इसी तरह सेंट जोसफ स्कूल टीएफआरआई में 9 करोड 41 लाख की अवैध वसूली, स्प्रिंग डे स्कूल से करीब 3 करोड़ अधिक वसूलने की बात सामने आई।
1.20 करोड़ रुपए खर्च बैलेंस सीट की जांच में सामने आया कि जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने 2 बीएमउब्ल्यू कारें खरीदने 1.20 करोड़ से अधिक राशि खर्च की। 70 लाख से लैक्सेस व एक अन्य कार के लिए 41 लाख रुपए खर्च किए गए। स्कूल द्वारा सैर सपाटे के नाम पर दुबई ट्रिप का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 17 लाख रुपए खर्च किए गए। स्कूल प्रबंधन द्वारा 15 हजार 606 छात्रों से अवैध तरीके से 25 करोड 21 लाख से अधिक की राशि वसूली गई।
माउंट लिटेरा स्कूल ने बुलाई पेरेंट-टीचर मीटिंग माउंट लिटेरा स्कूल पर अभिभावक उस समय भड़क उठे जब स्कूल प्रबंधन ने शाम को ऑनलाइन पेरेंटस मीटिंग आयोजित कर ली। अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन को आड़े हाथ लिया। स्कूल द्वारा 8577 छात्रों से 3 करोड 39 लाख 49 हजार रुपए अवैधानिक तरीके से वसूले गए। स्कूल प्रबंधन ने तर्क दिया कि 2019- 20 से कोई फीस नहीं बढाई गई तो अभिभावकों ने इसे गलत बताया।
गलती को सुधार करने मौका: कलेक्टर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने नसीहत के साथ समझाईश दी। अपर कलेक्टर निशा सिंह, डीईओ घनश्याम सोनी, डीपीसी योगेश शर्मा, अरविंद अग्रवाल सहित स्कूलों के संचालक, प्राचार्य एवं अभिभावक मौजूद थे।
Hindi News / Jabalpur / स्कूल फीस इतनी बढ़ाई कि खरीद लीं करोड़ों की बीएमडब्ल्यू कारें, दुबई ट्रिप पर गए