scriptbandhua mazdoor in india बंधुआ मजदूरी में भोपाल इंदौर समेत ये जिले सबसे आगे | bonded labour in MP bandhua mazdoor in india | Patrika News
जबलपुर

bandhua mazdoor in india बंधुआ मजदूरी में भोपाल इंदौर समेत ये जिले सबसे आगे

प्रदेश में बढे़ बंधक श्रमिक ८५० से ज्यादा आए मामले, नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच का आरोप

जबलपुरNov 23, 2017 / 04:07 pm

Lalit kostha

bandhua mazdoor in india

bandhua mazdoor in india

जबलपुर। केन्द्र और प्रदेश सरकार की सख्ती के बावजूद श्रमिकों की हालत बद से बदतर होती जा रही है। उनकी योजनाओं पर करोंड़ों खर्च करने के बाद भी वे उसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं। वहीं एक और चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है, जिसमें बंधुआ मजदूरों को लेकर खुलासा किया गया है। जिसमें बताया गया है कि पिछले डेढ़ दशक में मप्र में बंधुआ मजदूरों की संख्या बढ़ी है। जिसे रोकने में प्रदेश सरकार नाकाम रही है। इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है। उक्त आरोप नागरिक उपभोक्ता मंच द्वारा लगाया गया है।

Hair Fall Reasons And Remedies झड़ते बालों से मुक्ति पाने के लिए अपनाएं ये देसी उपाय

वर्ष १९७६ में बंधक श्रम पद्धति उन्मूलन अधिनियम लागू होने बाद भी प्रदेश में बंधक श्रमिक की रूढ़ी समाप्त नहीं हो सकी है। प्रदेश में बंधक श्रमिक से जुडे ८५० से ज्यादा मामले उजागर हुए हैं। यह जानकारी नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने दी। मंच के प्रांतीय संयोजक मनीष शर्मा ने बताया कि प्रदेश के श्रम विभाग के नवीनतम वार्षिक प्रशासकीय प्रतिवेदन २०१६-१७ में बताया गया कि विगत १५ वर्ष में सर्वाधिक १६७ मामले रायसेन के रहे। भिंड १२७, मुरैना १२६, विदिशा ८५, इंदौर ४६, ग्वालियर ४३, नरसिंहपुर ४०, भोपाल ३२, छतरपुर २७ और सागर में २० मामले सामने आए।

Best barat Hindi Wedding Dance Songs लड़की ने बारात में इस गाने पर किया ऐसा डांस की लग गया जाम

शर्मा ने बताया कि योजना आयोग द्वारा १०वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान श्रमिकों के कमजोर वर्गों की जांच की गई। रिपोर्ट में जबलपुर सहित प्रदेश के २० जिलों को बंधक श्रम पद्धति से संवेदनशील माना गया है। उच्च न्यायालय ने याचिका क्रमांक ६१९०/२००७ में बंधक श्रमिकों के सम्बंध में विस्तृत निर्देश दिए थे। सदस्यों ने बताया जल्द ही इस सम्बंध में अवमानना याचिका दायर की जाएगी।

Hindi News / Jabalpur / bandhua mazdoor in india बंधुआ मजदूरी में भोपाल इंदौर समेत ये जिले सबसे आगे

ट्रेंडिंग वीडियो