script‘आदिपुरुष’ को लेकर भाजपा विधायक की देशवासियों से अपील, श्री राम में श्रद्धा रखते हैं तो न देखें फिल्म | BJP MLA ajay vishnoi appeal to countrymen do not watch film Adipurush | Patrika News
जबलपुर

‘आदिपुरुष’ को लेकर भाजपा विधायक की देशवासियों से अपील, श्री राम में श्रद्धा रखते हैं तो न देखें फिल्म

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बेटे आकाश सिंह के बाद भाजपा के एक और विधायक अजय विश्नोई ने देशवासियों से फिल्म न देखने की अपील की है। जानिए क्या बताई वजह…।

जबलपुरJun 18, 2023 / 07:26 pm

Faiz

News

‘आदिपुरुष’ को लेकर भाजपा विधायक की देशवासियों से अपील, श्री राम में श्रद्धा रखते हैं तो न देखें फिल्म

मध्य प्रदेश की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की ओर से फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर लगातार विरोध देखने को मिलने लगा है। शिवराज सरकार के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बेटे आकाश सिंह के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के एक और विधायक और पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने भी फिल्म को लेकर बड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने फिल्म देखने के बाद अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए देशवासियों से फिल्म न देखने की अपील की है।


फिल्म देखने के बाद अपनी चिंता व्यक्त करते हुए भाजपा विधायक अजय विश्नोई ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने अपनी राय व्यक्त करते हुए लिखा कि, ‘#आदिपुरुष फिल्म देखने गया था। मन दुखी हुआ। मेरा विनम्र सुझाव है, अगर आप श्री राम, माता सीता, हनुमान जी के प्रति श्रद्धा रखते हैं तो फिल्म देखने नहीं जाएं। आपका मन भी दुखी होगा। हम अपने नायकों को पिटते हुए, उन्हें अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए, प्रेम गीत गाते हुए बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे।’

https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%86%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%E0%A5%81%E0%A4%B7?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
आदिपुरुष के विरोध में आए मंत्री के बेटे

आपको बता दें कि, इससे पहले मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री गोविंद सिंह के बेटे आकाश सिंह भी फिल्म के विरोध खुलकर उतर आए हैं। उन्होंने आदिपुरुष फिल्म को सनातन धर्म और आराध्य प्रभु श्रीराम के चरित्र के साथ खिलवाड़ बताया है। यही नहीं, आकाश सिंह ने फिल्म पर तुरंत रोक लगाने की मांग भी की है। आपको बता दें कि, आकाश सिंह खुद भी एक एक्टर हैं। उन्होंने कुछ फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है।

आकाश राजपूत ने की फिल्म की घोर निंदा

बताया जा रहा है कि, मंत्री गोविंद सिंह के बेटे आकाश सिंह अपने परिवार के साथ साथ इलाके से बड़ी संख्या में लोगों को साथ लेकर उत्साह के साथ ‘आदिपुरूष’ फिल्म देखने गए थे। लेकिन, जब से वो फिल्म देखकर निकले हैं, तभी से उन्होंने इसकी घोर निंदा शुरु कर दी है। उनका कहना है कि, ये फिल्म सनातन धर्म और आराध्य प्रभु श्रीराम के चरित्र के साथ खिलवाड़ है। इस फिल्म में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के चरित्र को बहुत ही कमजोर दिखाया है। फिल्म में जानकी माता के वस्त्रों का भी कोई द्यान नहीं रखा गया।

पीएम और सीएम से फिल्म बैन करने की मांग

News

आकाश ने आगे कहा कि, रावण जो रामायण के अनुसार अधर्म पर चलने वाला था, उसका महिमा मंडन प्रभु श्रीराम राघव से अधिक हुआ है। उन्होंने कहा कि, ये फिल्म हमारे बच्चों, युवाओं और समाज पर अच्छा प्रभाव नहीं डालेगी। उन्होंने ये भी कहा कि, रामायण के नाम पर फिल्म के जरिए हमारे आराध्य का मजाक उड़ाया गया है। इसे किसी भी हाल में बरदास्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, धर्म के नाम पर ऐसी फिल्में बंद होनी चाहिए। यही नहीं, आकाश राजपूत ने पीएम मोदी और सीएम शिवराज से फिल्म को तुरंत बैन करने की अपील की है।

//?feature=oembed

Hindi News / Jabalpur / ‘आदिपुरुष’ को लेकर भाजपा विधायक की देशवासियों से अपील, श्री राम में श्रद्धा रखते हैं तो न देखें फिल्म

ट्रेंडिंग वीडियो