बता दें कि, शहर की हनुमानताल पुलिस द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना के आधार पर सिंधी कैम्प निवासी उमेश सोनकर गैस रिफिलिंग का अवैध कारोबार कर रहा है। उमेश संगठित तौर पर गैस रिफलिंग में लिप्त है। हनुमानताल थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी द्वारा गठित टीम ने जब ठिकाने पर कार्रवाई की, तो सूचना लगने पर आरोपी उमेश मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने सेंटर के एक अन्य कर्मचारी हर्ष पटेल को गिरफ्तार किया है।
पढ़ें ये खास खबर- कृषि मंत्री का बड़ा दावा : कमल पटेल बोले- 5 साल में गरीबी और बेरोजगारी का नामोनिशान नहीं बचेगा
दिहाड़ी मजदूरी पर जान की जोखिम
गिरफ्त में आए हर्ष पटेल ने पुलिस को बताया कि, वो उमेश के रिफिल सेंटर पर दिहाड़ी मजदूर के तौर पर काम करता है। उसे उमेश की ओर से रोजाना 250 रुपए तनख्वाह दी जाती है। टीम ने जिन 34 गैस सिलेंडरों को जब्त किया है, उनमें से 19 खाली और 15 भरे मिले हैं। सिलेंडर के अलावा, मौके से इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा, टिल्लू पंप और रिफलिंग के 380 रुपए भी जब्त किए हैं।
घनी आबादी के लिए बड़ा संकट
हनुमानताल थाना पुलिस के अनुसार, आरोपी ने इस अवैध रूप से संचालित रिफिलिंग सेंटर को शहर की घनी आबादी के बीच संचालित कर रखा था। वहीं, रिफिलिंग के दौरान किसी सुरक्षा उपकरणों और माध्यमों का भी यहां ध्यान नहीं रखा जा रहा था। ऐसे में अगर भरी हुई इतनी टंकियों के बीच कोई हादसा होता, तो उससे आसपास बड़ा नुकसान हो सकता था। फिलहाल, पुलिस ने अवैध गैस रिफलिंग करते हुए लोगों के जीवन को संकट में डालने समेत आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।
पढ़ें ये खास खबर- रेलवे ट्रेक पर गंभीर हालत में मिला युवक, दोनों आंखे फूटी और कान भी कटे थे, इलाज के दौरान मौत
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई, पर…
बता दें कि, बीजेपी के शहर महामंत्री रत्नेश सोनकर का भतीजे उमेश सोनकर के ठिकाने पर बीते 28 सितंबर को भी हनुमानताल थाना पुलिस द्वारा छापामार कार्रवाई की गई थी। उस दौरान भी पुलिस ने ठिकाने से बड़ी मात्रा में अवैध गैस सिलेंडर जब्त किए थे। उस दौरान भी उमेश मौके से फरार होने में कामयाब हो गया था। सूत्रों की मानें, तो थाने द्वारा की जाने वाली कार्रवाई से पहे ही उसे इसकी सूचना मिल जाती है, जिस कारण से वो हर बार भागने में सफल हो जाता है।
जमीन विवाद में तलवारें चली – देखें Video