scriptबिग बॉस फेम युविका ने कहा आशुतोष राणा एक्टिंग के गुरु | bigg boss fame Yuvika said Ashutosh Rana is acting master | Patrika News
जबलपुर

बिग बॉस फेम युविका ने कहा आशुतोष राणा एक्टिंग के गुरु

गरबा में शामिल होने के लिए शहर पहुंची एक्ट्रेस युविका चौधरी ने पत्रिका से बातचीत में कहा यह संस्कारों का शहर है।

जबलपुरOct 04, 2016 / 12:02 am

neeraj mishra

yuvika choudhary

yuvika choudhary


जबलपुर। संस्कारधानी वाकई में हुनर की धनी है। यहां के कई कलाकार हैं, जो बॉलीवुड में छा रहे हैं। मैं आशुतोष राणा से काफी प्रभावित हूं। जब कभी उनसे मिलती हूं, यही कहती हूं-सर मुझे एक्टिंग सिखा दीजिए। उनका हिन्दी भाषी होना काफी अच्छा लगता है। यह कहना था शहर आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस युविका चौधरी का। वे विश्वकर्मा महिला मंडल के गरबा में शामिल होने के लिए शहर आईं थीं।

ashutosh rana

बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी काम को करने के लिए जज्बा जरूरी होता है। मेहनत और जज्बे के कारण ही दुनिया जीती जा सकती है। बॉलीवुड में सफलता पाना आसन नहीं होता, लेकिन यदि मेहनत सही दिशा में और लगन से की जाए तो सफलता जरूर मिलती है।

yuvika choudhary

काफी चैलेंजिंग रहा बिगबॉस

युविका ने बताया कि बिगबॉस में जाना उनके लिए काफी चैलेंजिंग रहा है। बिगबॉस के घर में जाकर खाना बनाना सीखा है। हाल ही में उन्होंने लकीरा मूवी में भी एक्टिंग का कमाल दिखा चुकी हैं।

Hindi News / Jabalpur / बिग बॉस फेम युविका ने कहा आशुतोष राणा एक्टिंग के गुरु

ट्रेंडिंग वीडियो