जबलपुर। संस्कारधानी वाकई में हुनर की धनी है। यहां के कई कलाकार हैं, जो बॉलीवुड में छा रहे हैं। मैं आशुतोष राणा से काफी प्रभावित हूं। जब कभी उनसे मिलती हूं, यही कहती हूं-सर मुझे एक्टिंग सिखा दीजिए। उनका हिन्दी भाषी होना काफी अच्छा लगता है। यह कहना था शहर आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस युविका चौधरी का। वे विश्वकर्मा महिला मंडल के गरबा में शामिल होने के लिए शहर आईं थीं।
बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी काम को करने के लिए जज्बा जरूरी होता है। मेहनत और जज्बे के कारण ही दुनिया जीती जा सकती है। बॉलीवुड में सफलता पाना आसन नहीं होता, लेकिन यदि मेहनत सही दिशा में और लगन से की जाए तो सफलता जरूर मिलती है।
काफी चैलेंजिंग रहा बिगबॉस
युविका ने बताया कि बिगबॉस में जाना उनके लिए काफी चैलेंजिंग रहा है। बिगबॉस के घर में जाकर खाना बनाना सीखा है। हाल ही में उन्होंने लकीरा मूवी में भी एक्टिंग का कमाल दिखा चुकी हैं।
Hindi News / Jabalpur / बिग बॉस फेम युविका ने कहा आशुतोष राणा एक्टिंग के गुरु