मध्य प्रदेश में जोर शोर से चल रहे लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के बीच जबलपुर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष शिव पटेल की पत्नी द्वारा आत्महत्या कर ली गई है। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता की पत्नी 49 वर्षीय कविता पटेल ने शनिवार को अपने घर में जहरीले पदार्थ खा लिया था। आनन फानन में परिवार के लोग उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना की वजह मानसिक अवसाद है।
बताया जा रहा है कि जिस समय कविता ने जहरीला पदार्थ पिया, उस समय भाजपा नेता शिव पटेल घर पर मौजूद नहीं थे। पुलिसिया तफ्तीश में अबतक आत्महत्या के स्पष्ट कारणों का तो पता नहीं चल सका है, लेकिन मृतका कविता पटेल बीते लंबे समय से अवसाद से ग्रस्त चल रही थीं। करीब एक साल पहले उनके 24 वर्षीय जवान बेटे की पानी में डूबकर जान चली गई थी। तभी से वो अवसाद में रहने के कारण खासा बीमार तक रहने लगी थीं।
इसके बाद कुछ माह पूर्व ही उनकी बेटी का विवाह हो गया। शादी के बाद कविता और अकेला महसूस करने लगी। ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि इन्हीं सब हालातों के चलते उन्होंने ये आत्मघाती कदम उठाया है।
फिलहाल, घटना के बाद से शहर के अंधमुख बाईपास स्थित शिव पटेल के निवास पर मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने अस्पताल से ही शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए शव को देर शाम मर्चुरी में रखवा दिया था। फिलहाल, कुछ देर में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजन को सौंप दिया जाएगा।