जबलपुर

कृषि मंत्री का बड़ा दावा : कमल पटेल बोले- 5 साल में गरीबी और बेरोजगारी का नामोनिशान नहीं बचेगा

कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि, आगामी पांच साल में प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर से बेरोजगारी और गरीबी खत्म हो जाएगी। हम जैविक खेती का मॉडल अपनाकर कृषि को लाभ का धंधा बनाएंगे।

जबलपुरNov 06, 2021 / 09:13 pm

Faiz

कृषि मंत्री का बड़ा दावा : कमल पटेल बोले- 5 साल में गरीबी और बेरोजगारी का नामोनिशान नहीं बचेगा

जबलपुर. मध्य प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल शनिवार को जबलपुर पहुंचे। यहां सक्रिट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बड़ी भविष्यवाणी की है। मंत्री पटेल ने कहा कि, आगामी पांच साल में प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर से बेरोजगारी और गरीबी खत्म हो जाएगी। हम जैविक खेती का मॉडल अपनाकर कृषि को लाभ का धंधा बनाएंगे। किसान खुद अपने उत्पाद की ब्रांडिंग कर उसका रेट सुनिश्चित करेगा। इस दौरान मंत्री कमल पटेल ने अयोध्या के दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने का अनुभव भी मीडिया से साझा किया। उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी और सीएम योगी के प्रयासों से अयोध्या दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक, आध्यात्मिक और पर्यटन का केंद्र बनने जा रहा है।


पीएम स्वामित्व योजना बदलेगी तस्वीर

बातचीत के दौरान मंत्री कमल पटेल ने कहा कि, पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का ऐलान करते हुए गांव और शहरों के बीच की खाई को मिटाने का प्रयास किया है। अभी गांवों में बनने वाले मकान और प्लाॅट की कोई कीमत नहीं थी। बैंक उसपर ऋण नहीं देते ते। उसका मालिकाना हक और वैल्यू नहीं था।

 

पढ़ें ये खास खबर- आयुष्मान कार्ड धारक ध्यान दें : सीने में दर्द हो तो निजी अस्पताल में इलाज से पहले करना होगा ये काम

 

बेरोजगारी और गरीबी नहीं रहेगी

https://www.dailymotion.com/embed/video/x85br97

कृषि मंत्री ने आगे कहा कि, अब तक खाद-बीज के लिए ही ऋण मिलता था। अब उन्हें व्यवसाय के लिए भी कर्ज मिलेगा। चार-पांच साल के अंदर बेरोजगारी और गरीबी नाम की चीज नहीं होगी। अभी परिवार में एक कमाता है और सब खाते हैं। अब सभी को काम मिलेगा। सभी कमाएंगे तो भारत एक बार फिर सोने की चिड़िया बन जाएगा।

 

पढ़ें ये खास खबर- महाराष्ट्र की बैंक में हुई थी 2 करोड़ की डकैती, MP में कार का कलर बदलवा रहा था आरोपी, ऐसे पकड़ाया


आदिवासी जिलों की जमीनों का जैविक प्रमाणीकरण होगा

कृषि मंत्री ने कहा कि आदिवासी जिले डिंडौरी, मंडला, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, छिंदवाड़ा और झाबुआ जैसे जिलों की मिट्‌टी अभी पेस्टीफाई से जहरीली नहीं हुई है। यहां की जमीनों का जैविक प्रमाणीकरण कराएंगे। इसके बाद यहां के उत्पाद की ब्रांडिंग कर एक्सपोर्ट करेंगे। इससे किसानों को अच्छी कीमत मिलेगी।

Hindi News / Jabalpur / कृषि मंत्री का बड़ा दावा : कमल पटेल बोले- 5 साल में गरीबी और बेरोजगारी का नामोनिशान नहीं बचेगा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.