scriptAgniveer recruitment : 15 जिले के प्रतिभागी बनेंगे अग्निवीर भर्ती का हिस्सा | Agniveer recruitment : Participants from 15 districts will be part of Agniveer recruitment | Patrika News
जबलपुर

Agniveer recruitment : 15 जिले के प्रतिभागी बनेंगे अग्निवीर भर्ती का हिस्सा

अग्निवीर (सामान्य ड्यूटी), अग्निवीर (तकनीकी), अग्निवीर क्लर्क स्टोर कीपर (तकनीकी), अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं पास), अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं पास) के लिए भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा।

जबलपुरOct 11, 2024 / 04:16 pm

Lalit kostha

Agniveer Army recruitment rally

Agniveer Army recruitment rally

Agniveer recruitment : मुख्यालय मध्य भारत एरिया के तत्वावधान में भर्ती कार्यालय के संयोजन में नवंबर में राज्य के 15 जिलों से आने वाले पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर (सामान्य ड्यूटी), अग्निवीर (तकनीकी), अग्निवीर क्लर्क स्टोर कीपर (तकनीकी), अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं पास), अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं पास) के लिए भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा।

Agniveer recruitment : छह नवंबर से शुरू होगी भर्ती रैली

Agniveer recruitment

Agniveer recruitment : इन जिलों के प्रतिभागी होंगे शामिल

यह भर्ती अनूपपुर, बालाघाट, डिंडोरी, जबलपुर, कटनी, मंडला, मऊगंज, मैहर, रीवा, सतना, सिवनी, शहडोल, सीधी, सिंगरौली और उमरिया के प्रतिभागी शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त मप्र और छग के सभी जिलों की महिला अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर महिला मिलिट्री पुलिस (जनरल ड्यूटी) के लिए अग्निवीर भर्ती रैली होगी। रैली का आयोजन 6 से 14 नवंबर तक रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग ग्राउंड में होगा।
Agniveer recruitment

Agniveer recruitment : सीईई में उत्तीर्ण ही देंगे परीक्षा

अप्रेल-मई में सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी भर्ती रैली में शारीरिक दक्षता एवं अन्य भर्ती प्रक्रियाओं में भाग लेंगे। रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागी अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड 3 अक्टूबर को ई-मेल पर भेज दिया गया है। भर्ती में भाग लेने के लिए सभी अभ्यर्थी को सेना से जारी एडमिट कार्ड और रैली नोटिफिकेशन के दस्तावेज, आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नबर लाना होगा।

Hindi News / Jabalpur / Agniveer recruitment : 15 जिले के प्रतिभागी बनेंगे अग्निवीर भर्ती का हिस्सा

ट्रेंडिंग वीडियो