scriptजघन्य हत्याकांड : मर्डर के बाद आरा मशीन से किए 10 टुकड़े, फिर बोरे में भरकर नाले में फेंक दी लाश | After murder 10 pieces cut by saw machine deadbody found in drain | Patrika News
जबलपुर

जघन्य हत्याकांड : मर्डर के बाद आरा मशीन से किए 10 टुकड़े, फिर बोरे में भरकर नाले में फेंक दी लाश

6 फरवरी से लापता युवक की नाले में पड़ी मिली लाश। 10 टुकड़ों में काटकर बोरी में भरी थी लाश। आरा मशीन से किए थे शव के टुकड़े।

जबलपुरApr 10, 2023 / 12:52 pm

Faiz

News

जघन्य हत्याकांड : मर्डर के बाद आरा मशीन से किए 10 टुकड़े, फिर बोरे में भरकर नाले में फेंक दी लाश

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक दिल दहला देने वाले हत्याकांड का मामला मामला सामने आया है। शहर के संजीवनी नगर थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले 90 क्वार्टर के पास स्थित रेलवे के नीचे से गुजरने वाले नाले में एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि, लाश एक बोरे में 10 टुकड़ों में कटी हुई मिली है। मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस ने मृतक की पहचान नरसिंहपुर जिले के गाडरवाड़ा में रहने वाले अनुपम शर्मा के रूप में की है।


पुलिस का कहना है कि, मृतक अनुपम शर्मा पेशे से किसान था और बीते 16 फरवरी यानी करीब दो माह से अपने घर से लापता था। परिजन द्वारा उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी, जिसके बाद से पुलिस युवक की लगातार तलाश रही थी। इस मामले में पुलिस ने संदेह के आधार पर युवक को गिरफ्तार किया था, जिसने पहले तो पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन जब संदिग्ध से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर ही पुलिस ने रविवार को नाले में बोरे में भरकर पड़ी लाश के टुकड़े बरामद किये हैं। फिलहाल, ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि, आरोपी ने इस तरह जघन्य तरीके से युवक की हत्या क्यों की।

 

यह भी पढ़ें- एमपी के जवान का छत्तीसगढ़ में निधन : पैतृक गांव पहुंचा पार्थिव शरीर, सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार आज


10 टुकड़े करके नाले में फैंकी लाश

lashh.png

पुलिस को जब नाले में पड़े बोरे में शव के टुकड़े मिले तो वो भी हैरन रह गई। इसपर पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि, अनुपम से विवाद के बाद गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद लाश को ठिकाने लगाने की प्लानिंग की, जिसके बाद आरा मशीन से अनुपम के शव के दस से अधिक टुकड़े किए, ताकि कोई उसे पहचान न सके। इसके बादसभी टुकड़ों को एक बोरे में बांधकर नाले में फेंक दिया।

जानकारी के अनुसार अनुपम शर्मा शहर के धनवंतरी नगर में रहकर अपना गुजर बसर कर रहा था। मृतक शेयर ट्रेडिंग का काम करता था। 16 फरवरी को अनुपम घर से एक काम के सिलसिले में बाहर निकला था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा। इसके बाद परिजन ने उसे कापी ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला इसपर परिजन ने अनुपम की गुमशुदगी की रिपोर्ट संजीवनी नगर थाने में भी दर्ज करा दी थी। यहां पुलिस ने 26 फरवरी को अनुपम की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी।

0:00

Hindi News / Jabalpur / जघन्य हत्याकांड : मर्डर के बाद आरा मशीन से किए 10 टुकड़े, फिर बोरे में भरकर नाले में फेंक दी लाश

ट्रेंडिंग वीडियो