हनुमानताल, अधारताल का होगा सौंदर्यीकरण
जबलपुर को हेरिटेज सिटी बनाने की कवायद चल रही है। इसके अंतर्गत पुराने तालों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। हनुमानताल, अधारताल को इस तरह डवलप किया जाएगा, जहां चारों ओर खूबसूरती होगी। इसका काम शुरू हो चुका है। २०१८ में इसका स्वरूप निखरकर सामने आएगा।
संग्राम सागर में बोटिंग का प्लान
वर्तमान में संग्राम सागर में तट और गार्डन विकसित कर दिया गया है। २०१८ में यहां पर बोटिंग शुरू करने का प्लान है। यह एेसा रमणीय स्थल है, जो तीन ओर से हरियाली से आच्छादित हैं, वहीं चौथे ओर से बाजनामठ मंदिर है, जो एेतिहासिक महत्व की बात कहता है। यहां बोटिंग शुरू होने से यह भी लोगों के लिए पिकनिक स्पॉट के रूप में पसंद किया जाएगा।
बन रहा है नगरवन
ठाकुर ताल नगर वन के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां पर प्राकृतिक ग्रीनरी होगी। ठाकुर ताल को नगर वन के रूप में डवलप करने का प्रोजेक्ट पूरे पांच वर्ष का है। २०१८ में एक स्वरूप तैयार हो जाएगा। गेट बना दिया जाएगा और पब्लिक ट्रैक तैयार हो जाएगा। बाकी पूरी तरह पिकनिक स्पॉट के रूप में निर्मित करने का काम साथ ही साथ चलता रहेगा। इसका जिम्मा वन विभाग को सौंपा गया है। डीएफओ विंसेट रहीम ने बताया कि यह इस तरह डवलप किया जाएगा, जिससे लोग शहर के बीच में ही पिकनिक का आनंद उठा पाएंगे।
डुमना में बनेगा व्यू पाइंट
खंदारी जलाशय देखने के लिए डुमना नेचर पार्क में व्यू पॉइंट बनाया जा रहा है। यह भी आने वाले में बन जाने की संभावना है। इसके तहत एक साथ दो सौ लोगों के देखने का पॉइंट बनाया जा रहा है।
संवर रही मदनमहन की पहाडिय़ां
महापौर स्वाति गोडबोले के मुताबिक स्मार्ट सिटी के अंतर्गत मदन महल की पहाडि़यों से लेकर, मदन महल किला, बैलेंसिंग रॉक, देवताल एवं बाजनामठ को विकसित करने का प्लान है। एेसे में मदन महल किला देखने, वहां पिकनिक मनाने के लिए लोग पहुंचेंगे। इसका सौंदर्यीकरण किया जाना है। यहां अतिक्रमण वाला क्षेत्र चिन्हित किया जा रहा है। २०१८ तक इसका स्वरूप कुछ निखरकर सामने आएगा।