scriptnew year के लिए सज रहे हैं ये डेस्टिनेशन, खास है इनकी खूबसूरती | 2018: jabalpurs picnic spots will appear in new format | Patrika News
जबलपुर

new year के लिए सज रहे हैं ये डेस्टिनेशन, खास है इनकी खूबसूरती

२०१८ में नए स्वरूप में दिखेंगे पुराने पिकनिक स्पॉट्स

जबलपुरDec 17, 2017 / 10:16 am

deepak deewan

2018: jabalpurs picnic spots will appear in new format

2018: jabalpurs picnic spots will appear in new format

जबलपुर . आने वाले साल में जबलपुर की खूबसूरती और निखरने वाली है। आउटिंग लवर्स के लिए खास होने वाला है यह साल। कारण यह है कि अब लोगों को शहर के बीचों बीच ही पिकनिक जैसा आनंद मिल पाएगा। 2018 में जबलपुर में ऐसे कई डेवलपमेंट किए जा रहे हैं, जो कि शहर की खूबसूरती को तो बढ़ाएगा, वहीं लोगों को पिकनिक और आउटिंग के लिए अच्छा स्पॉट देगा। शहर के दूर-दराज स्थित टूरिस्ट स्पॉट्स पर जहां कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध होंगी, वहीं शहर के बीचों पार्क डवलप हो पाएंगे। इनमें मदन महल की पहाड़ी, देवताल, त्रिपुरी स्मारक, संग्राम सागर, ठाकुर ताल जैसी चीजें शामिल हैं। आइए जानते हैं इस साल शहर में क्या खास डेवलपमेंट हो रहा है, जो शहर के लोगों को कुछ अलग अनुभव करवाएंगे।

हनुमानताल, अधारताल का होगा सौंदर्यीकरण
जबलपुर को हेरिटेज सिटी बनाने की कवायद चल रही है। इसके अंतर्गत पुराने तालों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। हनुमानताल, अधारताल को इस तरह डवलप किया जाएगा, जहां चारों ओर खूबसूरती होगी। इसका काम शुरू हो चुका है। २०१८ में इसका स्वरूप निखरकर सामने आएगा।

संग्राम सागर में बोटिंग का प्लान
वर्तमान में संग्राम सागर में तट और गार्डन विकसित कर दिया गया है। २०१८ में यहां पर बोटिंग शुरू करने का प्लान है। यह एेसा रमणीय स्थल है, जो तीन ओर से हरियाली से आच्छादित हैं, वहीं चौथे ओर से बाजनामठ मंदिर है, जो एेतिहासिक महत्व की बात कहता है। यहां बोटिंग शुरू होने से यह भी लोगों के लिए पिकनिक स्पॉट के रूप में पसंद किया जाएगा।

बन रहा है नगरवन
ठाकुर ताल नगर वन के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां पर प्राकृतिक ग्रीनरी होगी। ठाकुर ताल को नगर वन के रूप में डवलप करने का प्रोजेक्ट पूरे पांच वर्ष का है। २०१८ में एक स्वरूप तैयार हो जाएगा। गेट बना दिया जाएगा और पब्लिक ट्रैक तैयार हो जाएगा। बाकी पूरी तरह पिकनिक स्पॉट के रूप में निर्मित करने का काम साथ ही साथ चलता रहेगा। इसका जिम्मा वन विभाग को सौंपा गया है। डीएफओ विंसेट रहीम ने बताया कि यह इस तरह डवलप किया जाएगा, जिससे लोग शहर के बीच में ही पिकनिक का आनंद उठा पाएंगे।

डुमना में बनेगा व्यू पाइंट
खंदारी जलाशय देखने के लिए डुमना नेचर पार्क में व्यू पॉइंट बनाया जा रहा है। यह भी आने वाले में बन जाने की संभावना है। इसके तहत एक साथ दो सौ लोगों के देखने का पॉइंट बनाया जा रहा है।

संवर रही मदनमहन की पहाडिय़ां
महापौर स्वाति गोडबोले के मुताबिक स्मार्ट सिटी के अंतर्गत मदन महल की पहाडि़यों से लेकर, मदन महल किला, बैलेंसिंग रॉक, देवताल एवं बाजनामठ को विकसित करने का प्लान है। एेसे में मदन महल किला देखने, वहां पिकनिक मनाने के लिए लोग पहुंचेंगे। इसका सौंदर्यीकरण किया जाना है। यहां अतिक्रमण वाला क्षेत्र चिन्हित किया जा रहा है। २०१८ तक इसका स्वरूप कुछ निखरकर सामने आएगा।

Hindi News / Jabalpur / new year के लिए सज रहे हैं ये डेस्टिनेशन, खास है इनकी खूबसूरती

ट्रेंडिंग वीडियो