scriptपुणे-दानापुर के बीच इटारसी होकर चलेगी स्पेशल ट्रेन | Special train will run between Pune-Danapur via Itarsi | Patrika News
इटारसी

पुणे-दानापुर के बीच इटारसी होकर चलेगी स्पेशल ट्रेन

पुणे-दानापुर के बीच इटारसी होकर चलेगी स्पेशल ट्रेन

इटारसीJul 22, 2024 / 08:45 pm

Manoj Kundoo

Special train will run between Pune-Danapur via Itarsi

पुणे-दानापुर के बीच इटारसी होकर चलेगी स्पेशल ट्रेन

इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से गुजरेगी

इटारसी. रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्द्येश से 01421/01422 पुणे-दानापुर-पुणे के मध्य स्पेशल ट्रेन दो-दो ट्रिप संचालित है। इस स्पेशल ट्रेन में पुरे वातानुकूलित इकोनॉमिक तृतीय श्रेणी के कोच है। यह गाड़ी पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जा रही है।01421 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 21 एवं 25 जुलाई को पुणे स्टेशन से रात्रि 19.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन इटारसी 12.05 बजे जबलपुर 15.35 बजे, कटनी 16.55 बजे, सतना 18.20 बजे पहुंचकर और तीसरे दिन बुधवार भोर में 04.30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार 01422 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 23 एवं 27 जुलाई 2024 को दानापुर स्टेशन से सुबह 06.30 बजे प्रस्थान कर, सतना 17.30 बजे, कटनी 18.55 बजे, जबलपुर 21.30 बजे, अगले दिन मध्य रात्रि इटारसी 01.40 बजे और सायं 17.35 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी।एलटीटी-समस्तीपुर के बीच स्पेशल ट्रेन-
01043/01044 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संचालित है। यह गाड़ी पमरे के इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जा रही है। 01043 एलटीटी से समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन 24 जुलाई एलटीटी स्टेशन से दोपहर 12.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन इटारसी मध्यरात्रि में 00.20 बजे, पिपरिया 01.40 बजे, जबलपुर 04.30 बजे, कटनी सुबह 07.00 बजे, मैहर 07.42 बजे, सतना 08.25 बजे और रात्रि 21.15 बजे समस्तीपुर स्टेशन पहुंचेगी। 01044 समस्तीपुर से एलटीटी स्पेशल ट्रेन 25 जुलाई को समस्तीपुर स्टेशन से रात्रि 23.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सतना दोपहर 12.10 बजे, मैहर 12.48 बजे, कटनी 13.30 बजे, जबलपुर 15.25 बजे, पिपरिया 18.00 बजे, इटारसी 19.55 बजे और तीसरे दिन सुबह 07.40 बजे एलटीटी स्टेशन पहुंचेगी।
इटारसी. रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्द्येश से 01421/01422 पुणे-दानापुर-पुणे के मध्य स्पेशल ट्रेन दो-दो ट्रिप संचालित है। इस स्पेशल ट्रेन में पुरे वातानुकूलित इकोनॉमिक तृतीय श्रेणी के कोच है। यह गाड़ी पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जा रही है।01421 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 21 एवं 25 जुलाई को पुणे स्टेशन से रात्रि 19.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन इटारसी 12.05 बजे जबलपुर 15.35 बजे, कटनी 16.55 बजे, सतना 18.20 बजे पहुंचकर और तीसरे दिन बुधवार भोर में 04.30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार 01422 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 23 एवं 27 जुलाई 2024 को दानापुर स्टेशन से सुबह 06.30 बजे प्रस्थान कर, सतना 17.30 बजे, कटनी 18.55 बजे, जबलपुर 21.30 बजे, अगले दिन मध्य रात्रि इटारसी 01.40 बजे और सायं 17.35 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी।एलटीटी-समस्तीपुर के बीच स्पेशल ट्रेन-
01043/01044 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संचालित है। यह गाड़ी पमरे के इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जा रही है। 01043 एलटीटी से समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन 24 जुलाई एलटीटी स्टेशन से दोपहर 12.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन इटारसी मध्यरात्रि में 00.20 बजे, पिपरिया 01.40 बजे, जबलपुर 04.30 बजे, कटनी सुबह 07.00 बजे, मैहर 07.42 बजे, सतना 08.25 बजे और रात्रि 21.15 बजे समस्तीपुर स्टेशन पहुंचेगी। 01044 समस्तीपुर से एलटीटी स्पेशल ट्रेन 25 जुलाई को समस्तीपुर स्टेशन से रात्रि 23.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सतना दोपहर 12.10 बजे, मैहर 12.48 बजे, कटनी 13.30 बजे, जबलपुर 15.25 बजे, पिपरिया 18.00 बजे, इटारसी 19.55 बजे और तीसरे दिन सुबह 07.40 बजे एलटीटी स्टेशन पहुंचेगी।

Hindi News/ Itarsi / पुणे-दानापुर के बीच इटारसी होकर चलेगी स्पेशल ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो