सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा
मंगलवार को हुए मुकाबले में केकेआर के खिलाफ खेलते हुए पंत ने अच्छा प्रदर्शन किया। इस मैच में उन्होंने 39 रन बनाए। इस मैच में 39 रन की पारी खेलने के साथ ही पंत दिल्ली की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। पंत ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 79 मैच खेलते हुए 36 की औसत से 2390 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान पंत ने 214 चौके और 109 सिक्स लगाए हैं। वहीं वीरेंद्र सहवाग भी आईपीएल में दिल्ली के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने दिल्ली के लिए 2382 रन बनाए हैं। इसमें आईपीएल और चैंपियंस लीग टी20 के रन शामिल हैं।
आईपीएल में सहवाग ने बनाए इतने रन
वीरेन्द्र सहवाग ने आईपीएल में दिल्ली के लिए 79 मैच खेलते हुए 29 की औसत से 2174 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने एक शतक और 15 अर्धशतक लगाए। वहीं उन्होंने चैंपियंस लीग के 7 मैच में 35 की औसत से 208 रन बनाए। इसमें 2 अर्धशतक भी शामिल हैं। हालांकि चैंपियंस लीग 2014 के बाद से नहीं खेली जा रही है।
दिल्ली के तीन बल्लेबाजों ने बनाए 2 हजार से ज्यादा रन
आईपीएल के इतिहास में दिल्ली की ओर से अब तक सिर्फ तीन बल्लेबाज ही 2 हजार से अधिक रन बना सके हैं। इन खिलाड़ियों में ऋषभ पंत और वीरेंद्र सहवाग के अलावा श्रेयस अय्यर का भी नाम शामिल है। श्रेयस अय्यर ने दिल्ली के लिए अब तक 82 मैच खेले हैं। इनमें अय्यर ने 32 की औसत से 2291 रन बना चुके हैं। इन पारियों में अय्यर ने 16 अर्धशतक भी लगाए हैं। इन तीन बल्लेबाजों के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज 2 हजार रन का आंकड़ा नहीं छू सका है।