इसके साथ ही पंजाब किंग्स ने बयान में बताया कि इमरजेंसी रूम में राहुल के टेस्ट किए गए। इनमें पता चला कि उन्हें अपेंडिक्स हुआ है। अपेंडिक्स को ठीक करने के लिए राहुल का ऑपरेशन करना होगा। इसी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सर्जरी और इलाज के लिए राहुल मुंबई पहुंचे। यहां पर उनके अपेंडिक्स का ऑपरेशन होगा। ऐसे में अब राहुल के आईपीएल के शेष मैच खेलने पर संशय है। बताया जा रहा है कि सर्जरी के बाद उन्हें आराम करना पडेगा और इस वजह से वे बाकी मैच नहीं खेल पाएंगे।
वहीं राहुल की अनुपस्थिति में रविवार को पंजाब किंग्स की टीम की कमान मयंक अग्रवाल ने संभाली। रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में मयंक पंजाब किंग्स की कप्तानी करते नजर आए। वहीं राहुल की हालत के बारे में मयंक ने मैच के बाद कहा कि राहुल सर्जरी के लिए जा रहे हैं, वो जल्द वापसी करेंगे। वहीं अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में पंजाब टीम को दिल्ली के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
वहीं के.एल राहुल के इस सीजन की बात करें तो 7 मैचों में 66.20 की औसत से राहुल ने 331 रन बनाए। वहीं पंजाब किंग्स ने अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 34 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। उस मैच में कप्तान राहुल ने नाबाद 91 रनों की पारी खेली थी। पंजाब किंग्स ने इस आईपीएल में अब तक तीन मैच जीते हैं और तीनों जीत में राहुल की बड़ी भूमिका रही।