बता दें कि इस बार आईपीएल के सभी मैच देश में हो रहे हैं, लेकिन किसी भी टीम के लिए होमग्राउंड नहीं होगा। कोई भी टीम इस सीजन में घरेलू मैदान पर मैच नहीं खेलेगी। इससे पहले आईपीएल के तीन सीजन विदेश में खेले गए। इस बार कोरोना की वजह से मैच भारत में ही हो रहे हैं। आईपीएल के इस सीजन में सभी टीमें लीग फेज में छह स्टेडियम में से चार में मैच खेलती नजर आएंगी।
बता दें कि आईपीएल 2021 के सभी मैच इस बार देश के सिर्फ 6 स्टेडियम में खेले जाएंगे। इससे पहले जब भी आईपीएल के मैच देश में खेले गए तो कई स्टेडियम में मैच हुए। वहीं आईपीएल के इस सीजन में लीग चरण में 56 मैच खेले जाएंगे। इनमें से 10—10 मैच चेन्नई, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु में खेले जाएंगे। वहीं दिल्ली और अहमदाबाद में 8-8 मैच होंगे।
बता देें कि दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा के नरेन्द्र स्टेडियम में पहली बार आईपीएल के मैच होंगे। इसके अलावा आईपीएल का फाइनल मैच भी इसी स्टेडियम में खेला जाएगा। मोटेरा के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल के प्लेआफ के तीन मुकाबले होंगे। इस स्टेडियम में 1 लाख 10 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है।
आईपीएल के इस सीजन में मैच के समय में भी परिवर्तन किया गया है। जिस दिन आईपीएल के दो मैच होंगे, उस दिन पहला मैच दोपहर को 3.30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस आधे घंटे पहले यानी 3 बजे होगा। वहीं दूसरा मैच रोजाना शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। बता दें कि इससे पहले भारत में हुए आईपीएल मैच 4 बजे और शाम 8 बजे से शुरू होते थे।
पहली बार भारत में आईपीएल के मुकाबले खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों के होंगे। बीसीसीआई ने आईपीएल मैचों में दर्शकों की एंट्री को लेकर कहा है कि शुरुआती मैचों में दर्शकों की एंट्री पर पाबंदी रहेगी। वहीं दूसरे चरण के मैचों में दर्शकों की एंट्री हो सकती है, लेकिन यह फैसला कोरोना की स्थिति को देखते हुए लिया जाएगा। बता दें कि देश में फिर से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।