साल 2019 में खेला था अंतिम टी-ट्वेंटी मैच
टीम इंडिया से काफी समय से बाहर चल रहे दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) के लिए आईपीएल 2022 बहार लेकर आया है। इस सीजन में कमाल का प्रदर्शन कर रहें कार्तिक न सिर्फ T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए दावेदारी ठोक रहें है बल्कि आगामी साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों के T20 सीरीज के लिए T20 टीम में चुना जाना, उनकी उम्मीदो को पंख देने के समान है। कार्तिक टीम इंडिया में वापसी की आस काफी पहले छोड़ चुके थे। लेकिन फुल टाइम कमेंटेटर और पार्ट टाइम क्रिकेटर दिनेश कार्तिक के लिए टीम में चुना जाना किसी सपने से कम नहीं है।
बता दें कि कार्तिक ने अपना आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 27 फरवरी 2019 को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला था। वही कार्तिक के T20 रिकॉर्ड के बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए 32 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 33.25 की औसत से 399 रन निकले हैं, T20 में उनका हाईएस्ट स्कोर 48 रन रहा।
IPL 2022 में शानदार रहा है प्रदर्शन
आईपीएल 2022 दिनेश कार्तिक के लिए किसी सुनहरे सपने से कम नहीं रहा है। मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने दिनेश कार्तिक को 5.50 करोड़ में खरीदा था। इस सीजन कार्तिक ने आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन किया है, वह टीम में एबी डिविलियर्स की कमी पूरी करते हुए नजर आ रहे हैं। वह टीम के लिए शानदार मैच फिनिश कर रहे हैं। इस सीजन कार्तिक ने अब तक खेले गए 14 मैचों में 191.33 की औसत से 287 रन बनाए हैं। इस दौरान का हाईएस्ट स्कोर 66 रन रहा। अब देखना होगा कि क्या कार्तिक युवाओं से सजी टीम में जगह बना पाते हैं या नही।
यह भी पढ़ें – जानिए कौन है 16 साल का ग्रैंड मास्टर प्रागनानंदा, जिसने विश्व चैंपियन कार्लसन को 2 बार दी पटखनी