यह भी पढ़ेंः- Coronavirus Lockdown: ना मिली मदद तो 6 महीने में देश की 30 फीसदी रिटेल शाॅप्स हाे जाएंगी बंद
महिंद्रा एंड महिंद्रा कर रहा है काम
देश की सबसे पुरानी ऑटो कंपनियों में से एक महिंद्रा एंड महिंद्रा ने देश की दो बड़ी सरकारी कंपनियों के साथ मिलकर वेंटीलेटर्स बनाने का काम शुरू कर दिया है। कंपनी ने डिजाइन को सरल बनाने सरल करने और उसकी कैपिासिटी बढ़ाने पर भी काम किया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी बैग वॉल्व मास्क वेंटीलेटर्स के स्वचालित संस्करण के निर्माण पर भी काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः- coronavirus s का शेयर बाजार में बढ़ा खौफ, 800 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निवेशकों के 3 लाख करोड़ डूबे
मारुति सुजुकि और टाटा मोटर्स बना रहे हैं सपोर्ट आइटम
वहीं देश की दो बड़ी ऑटो कंपनियों की ओर से भी मदद के हाथ आगे आए हैं। ये दोनों कंपनियां और कोई नहीं बल्कि मारुति सुजुकि और टाटा मोटर्स हैं। दोनों ही कंपनियों ने सपोर्ट आइटम बनाने के साथ वेंटीलेटर्स बनाने वाली कंपनियों को सहयोग करने की बात ही है।
यह भी पढ़ेंः- Coronavirus के डर से भारत में 10 रुपए प्रति लीटर से भी सस्ता होगा क्रूड ऑयल!
रिलायंस बना रही है रोज एक लाख मास्क
देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक रिलायंस ने भी देश में इस जंग के खिलाफ इस्तेमाल होने वाले सामान का निर्माण करना शुरू कर दिया है। रिलायंस कंपनी ने वेंटीलेटर्स बनाने वाली कंपनियों की मदद करने का ऐलान करते हुए ये कंपनी रोज 1 लाख फेस मास्क बनाने की भी बात कही है। वहीं कंपनी बड़े पैमाने पर पीपीई भी बना रही है।
यह भी पढ़ेंः- Coronavirus Lockdown के बीच सोना 500 रुपए सस्ता, चांदी की कीमत में भारी गिरावट
भेल भी जुटा
वहीं देश की नवरत्न कंपनियों में से एक भेल यानी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने वेंटीलेटर्स मेकर्स को वेंटीलेटर्स का प्रोडक्शन बढ़ाने में सहायता करने के लिए उनसे तकनीकी विवरण प्राप्त किए हैं। कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक डिविजन को इस दिशा में काम करने के लिए बोल दिया है।
बीईएल बना रही है 30000 वेंटीलेटर्स
देश की सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 30,000 वेंटीलेटर्स बना रही है। वहीं हेल्थ मिनिस्ट्री के अंडर में काम कर रही सरकारी कंपनी एचएलएल लाइफकेयर 10,000 वेंटीलेटर्स का निर्माण करने जा रही है। कर्नाटक की मेडिकल उपकरण सप्लाई करने वाली कंपनी स्कैनरे टेक्नोलॉजी और बीईएल मिलकर वेंटीलेटर्स की डिजाइन को सरल बनाने पर काम कर रही हैं।