कोरोना के लिए Wipro चीफ Azim Prem ने दिया अब तक का सबसे बड़े दान
ये जैक की कुल संपत्ति का 28 फीसदी है। उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट जारी करके इसका ऐलान किया।
खर्च का लेखा-जोखा पब्लिक डोमेन में होगा मौजूद-
जैक ने बाकी लोगों से एक कदम आगे निकले हुए अपने इस पैसे को कहां-कहां खर्च किया जाएगा इसका प्लान बताया। खास बात ये है कि दुनिया में मौजूद कोई भी इंसान उनके इस पैसे के खर्च का लोखा-जोखा देख सकता है। जैक ने एक लिंक भी साझा किया है जिसमें एक फंड के हिसाब की शीट साझा की गई है। इसके अलावा कोरोना के खत्म होने पर इस फंड का इस्तेमाल लड़कियों की शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए करने की बात कही है।
अब तक किसने कितना किया दान-
जैक के अलावा वर्ल्ड फेमस बिजनेसमैन में से मार्क ज़करबर्ग ( marc zuckerburg ) ने 227 लाख करोड़, अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस ( jeff bejos ) ने 100 मिलियन डॉलर की मदद का ऐलान किया था। वहीं एप्पल के मुख्य कार्यकारी टिम कुक ने वायरस की चपेट में आ चुकी इटली को मेडिकल सप्लाई दान करने की बात कही है।
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि फिलहाल सभी विकसित देश मेडिकल इक्विपमेंट्स की कमी से जूझ रहे हैं यहां तक कि सुपरपॉवर अमेरिका के पास भी वेंटीलेटर्स और प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट्स की कमी है।