यह भी पढ़ेंः- रिलायंस इंफ्रा को AT से बड़ी राहत, कंपनी को मिलेंगे 1250 करोड़ रुपए
हर सेकंड में दो बिरयानी ऑर्डर
ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने सोमवार को कहा कि उसकी एप के माध्यम से प्रति मिनट 95 बिरयानी भारतीय यूजर्स द्वारा ऑर्डर की जाती है, जिसका अर्थ है प्रत्येक सेकंड में 1.6 बिरयानी मंगाई जाती है। भारतीयों की फूड ऑर्डिग की आदत पर कंपनी की चौथी वार्षिक ‘स्टैटिक्स’ रिपोर्ट के अनुसार, यहां तक की पहली बार स्विगी का इस्तेमाल करने वाला यूजर इस एप के माध्यम से पहले ऑडर में बिरयानी ही मंगाते हैं। ऑडर वाली इस लिस्ट में बिरयानी ने तीसरे साल भी बाजी मारी है।
यह भी पढ़ेंः- केंद्र की मांग पर आरआईएल का विरोध, आर्बिटेशन भुगतान करने से इनकार
चिकन बिरयानी की जाती है ज्यादा पसंद
स्विगी ने कहा, “हमारे यूजर्स चिकन बिरयानी को पसंद करते हैं, वह पिज्जा में वेजिटेरियन टॉपिंग्स को महत्व देते हैं। पिज्जा ऑर्डर पर पनीर, प्याज, चीज, एक्सट्रा चीज, मशरूम, शिमला मिर्च और मक्का सबसे आम टॉपिंग में से एक रहे।” हालांकि, 128 प्रतिशत के साथ इस साल ‘खिचड़ी’ के ऑडर्स में भी वृद्धि देखने को मिली है।
यह भी पढ़ेंः- जेवराती ग्राहकी मजबूत रहने से तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर सोना-चांदी
स्वीट डेजर्ट में यह पसंद करते हैं इंडियन
लोग में गुलाब जामुन और मूंग दाल के हलवा काफी पसंद किया जाता है, लेकिन भारतीयों को इसके अलावा एक और मिठाई पसंद है। गुलाब जामुन के 17,69,399 और हलवे के 2,00,301 ऑर्डर्स आए। जबकि 11,94,732 ऑडर्स के साथ फलूदा स्विगी के शीर्ष डेसर्ट में रहा। मुंबई में फलूदे के साथ वाली एक विशेष आइसक्रीम को 6 हजार बार ऑडर किया गया।