scriptऑटो सेक्टर में मंदी का ग्रहण, मारुति से लेकर महिंद्रा तक गाडिय़ों की सेल हुई कम | Slowdown in auto sector, maruti to mahindra vehicle sale decreased | Patrika News
उद्योग जगत

ऑटो सेक्टर में मंदी का ग्रहण, मारुति से लेकर महिंद्रा तक गाडिय़ों की सेल हुई कम

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की घरेलू वाहन बिक्री में 3.6 फीसदी की कमी
महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री फरवरी महीने में सालाना आधार पर 42 फीसदी गिरी

Mar 03, 2020 / 08:44 am

Saurabh Sharma

vehicle_sale.jpg

Slowdown in auto sector, maruti to mahindra vehicle sale decreased

नई दिल्ली। जनवरी 2020 में ऑटो सेक्टर में अच्छे आंकड़े आने के बाद फरवरी में फिर से मंदी का ग्रहण लग गया है। देश में मारुति से लेकर महिंद्रा एंड महिंद्रा और हुंडई तक की गाडिय़ों की बिक्री में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। रविवार को देश की बड़ी कंपनियों ने फरवरी के महीने के आंकड़ों को जारी किया है। जिसमें सेल की बड़ी गिरावट को दिखाया गया है। प्रत्येक सेगमेंट की गाडिय़ों की सेल में गिरावट देखने को मिली है। आइए आपको भी बताते हैं कि किस कंपनी कंपनी की बिक्री में कितनी कटौती देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट जारी, क्रूड ऑयल भी हुआ सस्ता

मारुति की वाहन बिक्री साढ़े तीन फीसदी घटी
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की घरेलू वाहन बिक्री इस साल फरवरी में 3.6 फीसदी घटकर 1,34,150 इकाई रह गई। कंपनी ने पिछले साल फरवरी में देश में 1,39,100 वाहन बेचे थे। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार फरवरी में उसकी यात्री कारों की बिक्री 0.6 फीसदी घटकर 99,871 इकाई और वैनों की 22.9 फीसदी गिरकर 11,227 इकाई रह गई। वहीं उपयोगी वाहनों की बिक्री 3.5 फीसदी बढ़कर 22,604 पर पहुंच गई। हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपरकैरी की बिक्री 79.5 इकाई घटकर 448 रह गई। कारों में कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री 3.9 फीसदी की गिरावट के साथ 69,828 इकाई रह गई। इस श्रेणी में वैगनआर, स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो, डिजायर और टूर एस शामिल हैं। छोटी कारों की बिक्री 11.1 फीसदी बढ़कर 27,499 पर पहुंच गई। इसमें ऑल्टो और एस-प्रेसो शामिल हैं। फरवरी में मारुति ने दूसरी कंपनी के भी 2,699 वाहन बेचे। उसका कुल निर्यात 7.1 फीसदी बढ़कर 10,261 इकाई हो गया।

यह भी पढ़ेंः- कॉल ड्रॉप को लेकर ट्राई की टेलीकॉम कंपनियों को फटकार, कहा, फिर किया ऐसा तो…

महिंद्रा के वाहनों की बिक्री फरवरी में42 फीसदी घटी
देश की प्रमुख वाहन विनिर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने रविवार को बताया कि उसके वाहनों की कुल बिक्री बीते महीने फरवरी में पिछले साल के मुकाबले 42 फीसदी घटकर 32,476 रही। मतलब, इस साल फरवरी में एमएंडएम जहां 32,476 वाहन बेचे वहां पिछले साल फरवरी में कंपनी ने कुल 56,005 वाहन बेचे थे। कंपनी ने रेग्यूलेटरी फाइलिंग में बताया कि पिछले महीने घरेलू बाजार में उसने 30,637 वाहन बेचे जो पिछले साल के इसी महीने की बिक्री 52,915 वाहन के मुकाबले 42 फीसदी कम है। महिंद्रा के यात्री वाहनों (युटिलिटी वाहन, कार, वैन समेत) की बिक्री इस साल फरवरी में 10,938 रही जबकि पिछले साल इसी महीने में 26,109 थी। व्यावसायिक वाहनों की बिक्री इस साल फरवरी में जहां 15,856 रही, वहां पिछले साल इसी महीने में 21,154 थी।

यह भी पढ़ेंः- केंद्र सरकार को राहत की सांस, लगातार चौथे महीने में जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपए के पार

हुंडई में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की फरवरी की बिक्री में 10.3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। इस दौरान उसने 48,910 गाडिय़ां बेचीं। एचएमआईएल के अनुसार कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 54,518 गाडिय़ां बेची थीं। बयान में कहा गया कि इस दौरान उनकी घरेलू बिक्री में 7.2 फीसदी की कमी हुई और यह फरवरी 2019 की 43,110 इकाइयों मुकाबले घटकर 40,010 इकाई रह गई। इसी तरह कंपनी के निर्यात में 22 फीसदी की कमी हुई और यह एक साल पहले की 11,408 इकाइयों के मुकाबले घटकर 8900 रह गई।

Hindi News / Business / Industry / ऑटो सेक्टर में मंदी का ग्रहण, मारुति से लेकर महिंद्रा तक गाडिय़ों की सेल हुई कम

ट्रेंडिंग वीडियो