scriptशताब्दी में सफर करने वालों के लिए बुरी खबर, अब से ट्रेन में खाना खरीदना होगा महंगा | shatabdi express food became more costly soon | Patrika News
उद्योग जगत

शताब्दी में सफर करने वालों के लिए बुरी खबर, अब से ट्रेन में खाना खरीदना होगा महंगा

शताब्दी ट्रेन में महंगा होगा खाना खरीदना
आईआरसीटीसी जल्द जारी कर सकता है नोटिफिकेशन

Aug 09, 2019 / 01:50 pm

Shivani Sharma

train

नई दिल्ली। अगर आप भी शताब्दी ट्रेन से कहीं जाने का विचार बना रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है क्योंकि अब से शताब्दी ट्रेन में सफर करने वालों को खाना खरीदने के लिए पहले की तुलना में ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। आईआरसीटीसी की ओर से इस फैसले पर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। जल्द ही ट्रेन में नई कीमतें लागू हो जाएंगी। फिलहाल इस समय शताब्दी ट्रेन में खाने की कीमत 110 रुपए है।


40 रुपए तक बढ़ेंगे दाम

आपको बता दें कि ट्रेन के खाने के दाम में 40 रुपए तक का इजाफा किया जाएगा। इस इजाफे के बाद खाने का 150 रुपये तक हो सकता है। इसके साथ ही रेलवे ने कहा कि दाम बढ़ाने के साथ-साथ हम खाने की क्वॉलिटी में और सुधार करने की कोशिश करेंगे। कई बार यात्री खाने की खराब क्वॉलिटी को लेकर शिकायत कर चुके हैं। शिकायत के बाद भारतीय रेल ने क्वॉलिटी सुधारने के लिए क्वांटिटी कम कर दी गई थी।


ये भी पढ़ें: SBI के बाद ओबीसी और आईडीबीआई बैंक ने भी सस्ता किया लोन, 10 अगस्त से प्रभावी होंगी नई दरें

lunch

ट्रेन के खाने में हैं कई खामियां

इसके साथ ही सरकार ई-टिकट बुकिंग पर सर्विस चार्ज बहाल होने की तैयारी कर रही है, जिससे आने वाले समय में ट्रेन का टिकट महंगा हो सकता है। सीएजी की 2017 की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेनों में खाना तय मानकों पर खरा नहीं उतर रहा। इस पर रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि छह साल से खाने की कीमत नहीं बढ़ी है। क्वॉलिटी बेहतर करने के लिए दाम बढ़ाना जरूरी है। पिछले दिनों क्वॉलिटी सुधारने के लिए क्वॉन्टिटी भी कम कर दी गई थी।


तय किए जाते हैं अलग-अलग मेन्यू

इन ट्रेनों में 5 दिन के लिए अलग-अलग मेन्यू तय हैं। इन्हीं को बदल-बदलकर खाना सर्व किया जाता है। इन ट्रेनों में नाश्ते में वेज कटलेट, आमलेट, ब्रेड स्लाइस और चाय मिलती है। लंच और डिनर में दो परांठें या रोटियां, दाल, दही, अचार, चावल और नॉनवेज उपलब्ध होते हैं।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App

Hindi News / Business / Industry / शताब्दी में सफर करने वालों के लिए बुरी खबर, अब से ट्रेन में खाना खरीदना होगा महंगा

ट्रेंडिंग वीडियो