यह भी पढ़ेंः- 10 दिनों में 70 पैसे प्रति लीटर से ज्यादा बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, आज हुआ इतना इजाफा
ब्रांडजेड टॉप 100 मोस्ट वैल्युएबल ग्लोबल ब्रांड फॉर 2019 शीर्षक रिपोर्ट में कहा गया कि यद्यपि रिलायंस जियो को 2016 में लांच किया गया था, भारतीय उपभोक्ताओं ने जियो को एयरटेल की तुलना में ‘सार्थक रूप से अलग’ के रूप में देखा, जबकि एयरटेल ने 1995 में अपनी सेवाओं की शुरुआत की थी।
यह भी पढ़ेंः- इस मामले में रिलायंस जियो लगातार 20वें महीने नंबर-1, वोडाफोन ने भी मारी बाजी
वैश्विक ब्रांडजेड, कंटार के शोध निदेशक मार्टिन गुएरिरिया ने कहा, “जियो ने शुरुआत करते ही बाजार में हलचल मचा दी और एक खास श्रेणी को इस तरीके से पुर्नपरिभाषित किया, जिससे सभी उपभोक्ताओं को फायदा हुआ, चाहे वे किसी अन्य ब्रांड के ग्राहक ही क्यों ना हों।”
यह भी पढ़ेंः- बारिश और धारा 370 ने बढ़ाई आम लोगों की मुश्किलें, इतना महंगा हो गया है प्याज, जानें कीमत
रिपोर्ट में कहा गया कि जियो ने डेटा कीमतों में भारी छूट देकर भारतीय दूरसंचार बाजार में हलचल मचा दिया, जिसके ग्राहकों की संख्या 34 करोड़ से ज्यादा पहुंच चुकी है। जियो के ब्रांड का मूल्य फिलहाल 4.1 अरब डॉलर है।