scriptMNP: TRAI के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट पहुंची जियो, दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती | Reliance Jio moves to supreme Court challnging Delhi high court | Patrika News
उद्योग जगत

MNP: TRAI के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट पहुंची जियो, दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती

ट्राई ने MNP चार्ज को 80 फीसदी तक घटाने का लिया था फैसला।
फरवरी 2018 से MNP सेवा प्रदाताओं को रिलायंस जियो देगा 120 करोड़ रुपये।
दो प्रमुख MNP प्रोवाइडर्स के लिए खड़ी हुई परेशानियां

Jul 09, 2019 / 03:42 pm

Ashutosh Verma

Jio

MNP: TRAI के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट पहुंची जियो, दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती

नई दिल्ली। मुकेश अंबानी ( Mukesh Ambani ) की स्वामित्व वाली रिलायंस जियो ने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में अपील की है। दिल्ली हाई कोर्ट ने टेलिकाॅम रेग्युलेटरी अथाॅरिटी के उस फैसले के खिलाफ अपील किया है, जिसमें मोबाइल पोर्टेबिलिटी फीस में 80 फीसदी तक कटौती की बात कही गई है।

इस मामले से जुड़े एक जानकार ने बताया कि पिछले सप्ताह ही जियो ने एक विशेष लीव पेटीशन दायर किया था। एपेक्स कोर्ट अब इस मामले की सुनवाई जुलाई माह के अंत में करेगा।

MNP सर्विस प्राेवाइडर्स के लिए परेशानी

जियो द्वारा सुप्रीम कोर्ट में इस फैसले की चुनौती के बाद दो प्रमुख एमएनपी सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए परेशानियां खड़ी हो गईं हैं। इन प्रोवाइडर्स का नाम सिनवर्स टेक और एमएनपी इंटरकनेक्शन है। इन दोनों कंपनियों को रिलायंस जियो से फरवरी 2018 से लेकर अबतक 120 करोड़ रुपये पोर्टिंग फीस एरियर के तौर पर वसूलना था। इस फीस में असफल पोर्टिंग फीस भी जुड़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें – भारती एयरटेल को मोबाइल कारोबार बेचेगी टाटा ग्रुप, जमा किया 500 अरब रुपये का बकाया

क्या होता है एमएनपी

माेबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के तहत कोई भी ग्राहक अपना नंबर बदले बिना ही अपना ऑपरेटर बदल सकता है। नया ऑपरेटर इसके लिए एमएनपी सर्विस प्रोवाइडर इसके लिए एक तय फीस जमा करता है। इसके बदले ऑपरेटर ग्रहकों इस रकम की वसूली करता है।

ट्राई ने 80 फीसदी तक घटाया था एमएनपी फीस

रिलायंस जियो ने 9 मार्च 2019 को दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा सुनाये गए फैसले के खिलाफ अप्रैल में अपील किया था। इस फैसले में हाईकोर्ट ने टेलिकाॅम रेग्युलेटरी अथाॅरिटी ऑफ इंडिया के उस फैसले को खारिज कर दिया था जिसमें प्रति पोर्ट ट्रांजैक्शन चार्ज को 19 रुपये से घटाकर 4 रुपये कर दिया था।

यह भी पढ़ें – RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा – बैंक जल्द घटा सकते हैं ब्याज दरें

उस दौरान जियो ने तर्क दिया था कि एमएनपी सर्विस प्रोवाइडर्स पोर्टिंग फीस से संबंधित जरूरी जानकारी को छिपाया है। यदि उसकी दलील नहीं मानी जाती है तो इससे थर्ड पार्टी इंटरेस्ट पर असर पड़ेगा। 3 मई को दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा था कि जियो की शिकायत को इस सुनवाई में नहीं शामिल किया गया। कोर्ट में यह सुनवाई ट्राई के फैसले पर एमएनपी सर्विस प्रोवाइडर्स की चुनौती पर किया गया था।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.

Hindi News / Business / Industry / MNP: TRAI के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट पहुंची जियो, दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती

ट्रेंडिंग वीडियो