यह भी पढ़ेंः- China पर और नकेल कसेगा भारत, BIS Standard पर परखे जाएंगे Chinese Products
मकानों की बिक्री में 52 फीसदी की गिरावट
– जनवरी-जून 2020 के दौरान लगभग 88,593 मकानों की बिक्री हुई।
– पिछले वर्ष समान अवधि में 1.85 लाख मकानों की बिक्री हुई थी।
– 2020 की पहली छमाही में सप्लाई प्रभावित होने के कारण 48,232 यूनिट्स लांच हुईं।
– 2019 की समान अवधि में 1.36 लाख यूनिट्स लांच हुई थीं।
– कैलेंडर वर्ष 2020 की दूसरी तिमाही सबसे ज्यादा प्रभावित थी, इस दौरान फस्र्ट क्लास मार्केेट्स में 73 फीसदी कम यानी 19,038 मकान बिके।
– कैलेंडर वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में 92,764 मकानों की ब्रिकी देखने को मिली थी।
– 45 लाख रुपए तक कीमत वाले सस्ते मकान रियल एस्टेट सेक्टर में छाए रहे, और कुल बिक्री में इनकी 44 फीसदी हिस्सेदारी देखने को मिली।
– नए प्रोजेक्ट्स की लांचिंग में 81 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
– 30 जून को समाप्त हुई तिमाही में 12,564 यूनिट्स लांच हुईं।
– मुंबई, पुणे, कोलकाता और चेन्नई में यूनिट्स की लांचिंग में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली।
यह भी पढ़ेंः- Monsoon के कहर ने आम लोगों की जेब पर बढ़ाया बोझ, Vegetable Inflation में राहत नहीं
कई तरह की हैं समस्याएं सामने
प्रॉप टाइगर डॉट कॉम के ग्रुप सीओओ, मणि रंगराजन के अनुसार कंज्यूमर को लुभाने के लिए डेवलपर लचीली भुगतान योजना, चुनिंदा छूट और मूल्य संरक्षण योजनाओं का ऑफर कर रहे हैं। लेकिन वे सजग हैं और मौजूदा प्रोजेक्ट्स को पूरा करने पर जोर दे रहे हैं। वास्तव में मौजूदा प्रोजेक्ट्स की डिलिवरी पीछे खिसक सकती है, क्योंकि सप्लाई चेन, मजदूरों की उपलब्धता और लिक्विडिटी सर्कूलेशन बुरी तरह से प्रभावित है। आने वाले दिनों में इन सभी राहत मिलने पर ही डिपेंड करेगा।