82 फीसदी लोगों को चाहिए सस्ता एजुकेशन पत्रिका के Twitter पर 82 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें सस्ता एजुकेशन चाहिए। जबकि केवल 18 फीसदी लोगों ने GST कम होने की बात कही है।
Instagram पर मिली प्रतिक्रिया अगर बात इंस्टाग्राम की करें तो यहां पर भी पाठकों ने सस्ते एजुकेशन को ही तव्वजों दिया है। पोल में सस्ते एजुकेशन पर 72 फीसदी लोगों हां कहां है। जबकि GST पर 28 फीसदी ने हामी भरी। मतलब साफ है कि लोग टैक्स से ज्यादा एजुकेशन को लेकर उत्सुक हैं।
Facebook पर 79 फीसदी को चाहिए सस्ता एजुकेशन पत्रिका के फेसबुक की बात करें तो यहां भी सस्ते एजुकेशन के पक्ष में 79 फीसदी लोगों ने वोटिंग की है। जबकि GST के पक्ष में 21 फीसदी वोटिंग हुई। पत्रिका के इस पोल से साफ हो जाता है कि देश की जनता एजुकेशन का खर्च कम कराना चाहती है ताकि उन्हें बेहतर शिक्षा उचित खर्च में मिल सकें।