ऐसे लोगों की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए UIDAI ने नई सर्विस शुरू की है जिसके जरिए आप बिना डॉक्यूमेंट्स के भी अपना आधार कार्ड ( Aadhar card without valid documents ) बनवा सकते हैं। इस नई सर्विस में आप इंट्रोड्यूसर के जरिए अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं। इस तरह से आधार कार्ड बनवाने के लिए डॉक्युमेंट की जरूरत नहीं होगी। लेकिन शर्त यह है कि इंट्रोड्यूसर के पास आधार कार्ड ( aadhar card ) होना चाहिए और रजिस्ट्रेशन सेंटर पर उसका आवेदक के साथ फिजिकली प्रेजेंट होना जरूरी होगा।
3 महीने तक मान्य होगा ये कार्ड- इंट्रोड्यूसर की मदद से बनाया गया ये कार्ड 3 महीने तक मान्य होगा । इसके लिए इंट्रोड्यूसर आवदेक के नाम सर्टिफिकेट जारी करता है और इसकी वैलिडिटी तीन महीने होती है।
इसी तरह अगर आपके पास पहचान पत्र या फिर एड्रेस प्रूफ नहीं है तो भी आप आधार के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में आपका नाम राशन कार्ड ( Ration Card ) जैसे किसी पारिवारिक डॉक्युमेंट में शामिल होना चाहिए। आपको बता दें कि परिवार का मुखिया परिवार के दूसरे सदस्यों का इंट्रोड्यूसर बन सकता है।
हाल के दिनों में कोरोना और लॉकडाउन के चलते आधार कार्ड से जुड़ी कई सुविधाएं संस्थान ने आसान बना दी है । अभी हाल ही में आधार कार्ड रीप्रिंट ( Aadhar card Reprint ) की सुविधा भी दी गई है। इसमें मोबाइल रजिस्टर न होने पर भी आप अपना कार्ड रीप्रिंट कर सकते हैं। वो भी घर बैठबैठे।