इस ऑफर को भारत के साथ दुनियाभर के देशों के लोगों के लिए अवेलेबल होगा। नेटफ्लिक्स की ओर से इस बारे में एक लिस्ट भी जारी की है, जो भारत समेत फ्री में अवेलेबल होगा। इसके लिए आपको netflix.com/in/watch-free पर जाकर उस फिल्म या सीरीज को प्ले करना होगा। नेटफ्लिक्स के अनुसार यूजर्स कंप्यूटर और एंड्रॉयड फोन पर ओटीटी की ओरिजिनल फिल्में, टीवी शो देख पाएंगे।
इन फिल्मों और सीरीज का ले सकेंगे मजा
– मर्डर मिस्ट्री
– द बॉस बेबी बैक इन बिजनेस
– बर्ड बॉक्स
– द टू पोप्स
– स्ट्रेंजर थिंग्स
– एलीट
– व्हेन दे सी *****
– लव इज ब्लाइंड
– अवर प्लैनेट
– ग्रेस एंड फ्रेंकी
यह भी पढ़ेंः- ईशा और आकाश अंबानी फॉर्च्यून की ’40 अंडर 40′ की लिस्ट में शामिल, इन दो और युवाओं ने भी बनाई जगह
आईओएस यूजर को नहीं हो एक्सेस
वहीं नेटफ्लिक्स ने कहा है कि यूजर्य कंप्यूटर और एंट्रॉयड फोन के माध्यम से इन शोज का आनंद मुफ्त में ले पाएंगे। साथ ही आपको नेटफ्लिक्स में अकाउंट भी बनाने की जरुरत नहीं होगी, लेकिन यह सुविधा फिलहाल आईओएस ब्राउजर का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स नहीं कर पाएंगे। जानकारों की मानें तो नेटफ्लिक्स यूजर्स को आकर्षित करने के लिए इस तरह का ऑफर पेश कर रही है। साथ ही यह तय कर सकें कि वो नेटफ्लिक्स की मेंबरशिप लेना भी चाहते हैं या नहीं।
यह भी पढ़ेंः- लोन रीस्ट्रकचरिंग को लेकर बैंकों और एनबीएफसी के साथ बैठक करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
नेटफ्लिक्स ने लांच किया था सस्ता प्लान
इससे पहले नेटफ्लिक्स ने भारत में 349 रुपए वाले मोबाइल सब्स्क्रिप्शन प्लान को लांच किया था। इस प्लान में कंपनी ने यूजर्स के लिए टीवी को छोड़कर सभी डिवाइस पर हाई डेफिनिशन वीडियो क्वालिटी सपोर्ट अफोर्डेबल प्राइस पर देने की पेशकश की थी।