आज की तारीख में हर कोई लगभग नई नौकरी की तलाश कर रहा है और ऐसा करती हुई उन्हें कुछ विशेष स्किल्स ( skills) की जरूरत होती है। LinkedIn और Microsoft ने फिलहाल इस समय की टॉप 10 ट्रेंडिंग जॉब्स के बारे में बताया है सबसे बड़ी बात यह है कि इन जॉब्स के लिए जिस तरह की स्किल्स की जरूरत होती है वह आप घर बैठे मुफ्त में ऑनलाइन सीख सकते हैं। इससे भी अच्छी बात यह है कि यह दोनों कंपनियां इनकी स्किल को अपने प्लेटफार्म पर सिखा रही हैं ताकि लोगों को जल्द से जल्द नई नौकरी मिल सके ।
LinkedIn के CEO Ryan Roslansky ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि जो लोग नौकरी ढूंढ रहे हैं उनको जल्द से जल्द नौकरी मिल सके और इसीलिए उनकी मदद करने के उद्देश्य से हम कुछ स्किल्स ऑनलाइन फ्री में सिखा रहे हैं ।एक बड़ा प्लेटफार्म होने के नाते हम सिर्फ अपनी जिम्मेदारी पूरी कर रहे हैं ।
इन नौकरियों की है सबसे ज्यादा डिमांड –
कंपनी ने इन टॉप टेन जॉब्स ( TOP 10 Jobs ) के लिए जरूरी स्किल्स सीखने के लिए लर्निंग पाथ ट्रेनिंग मॉडल्स तैयार किए हैं समाप्त होने पर नौकरी करने के इच्छुक लोगों को एक कंपलीशन सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा ।
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि लिंकडइन पर फिलहाल 69 करोड़ प्रोफेशनल्स 5 करोड़ कंपनियां ,1.1 करोड़ जॉब लिस्ट 36000 स्किल्स और 90000 स्कूल जुड़े हुए हैं ।