यह भी पढ़ेंः- लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं, आज इतने चुकाने होंगे दाम
नहीं हो पा रहा है कारोबार
कश्मीर वाणिज्य एवं उद्योग मंडल के अध्यक्ष शेख आशिक के अनुसार कश्मीर क्षेत्र में जब से पाबंदियां लगी हैं अब तक कुल कारोबार में 10,000 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। सभी क्षेत्रों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। तीन महीने होने होने के बाद भी मौजूदा स्थिति जस की तस बनी हुई है। कारोबार पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है। हाल के सप्ताहों में कुछ बाजार खुले और कारोबार शुरू हुआ, लेकिन उस दौरान भी कारोबार ठंडा ही रहा।
यह भी पढ़ेंः- पीएमसी बैंक के बाद महाराष्ट्र में एक आैर घोटाले की आशंका, लोगों के डूब सकते हैं करोड़ों रुपए
सभी मुख्य बाजार पूरी तरह से बंद
कश्मीर के लाल चौक इलाके में कुछ दुकानें सुबह के समय और शाम को अंधेरा होते समय खुलती जरूर हैं, लेकिन प्रमुख बाजार पूरी तरह से बंद हैं। संगठन का मानना है कि कारोबार का असली नुकसान तो इंटरनेट सेवाओं के बंद रहने से हो रहा है। उन्होंने कहा, कनेक्टिविटी के अभाव में 50 हजार के करीब बुनकरों और दस्तकारों को रोजगार का नुकसान हुआ है।