आम आदमी को मिलेंगे ये फायदे
आपको बात दें कि मोदी सरकार के नेतृत्व सिर्फ देश स्तर पर नहीं बल्कि राज्य सरकारें भी केंद्र सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर काम कर रही है। भाजपा शासित उत्तर प्रेदश में ईईएसएल का पेट्रोलियम मंत्रालय से करार यही बताता है । इस करार के तहत अब राज्य में पेट्रोल पंप पर ही led बल्ब और पंखे मिलेगें।
सस्ती कीमत पर मिलेंगे घरेलू उपकरण-
पेट्रोल पम्प पर एलईडी 9 वाट का बल्ब 65 रुपये में, ट्यूबलाइट 230 रुपये में (पूरा सेट), पंखा 1150 रुपये में, कूलर छह हजार रुपये में मिलेगा। जबकि बाजार में एलईडी बल्ब दो सौ रुपये में मिलता है। तेल कंपनियां यह उपकरण सरकार की कंपनी एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) से खरीदेंगी। पम्पों पर मिलने वाले सभी बिजली के उपकरणों को इन्वर्टर और सोलर पैनल सिस्टम द्वारा चलाया जा सकता है।
ऊर्जा मंत्रालय के अधीन एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) कम ऊर्जा खपत वाले विद्युत उपकरण तैयार कराती है और इन्हें विभिन्न सरकारी एजेंसियों के माध्यम से आमजन तक पहुंचाती है। इससे ऊर्जा बचत के साथ ही लोगों का विद्युत बिल कम होता है। ईईएसएल का अब पेट्रोलियम मंत्रालय से करार हुआ है। इसके तहत पेट्रोल पम्पों पर ईंधन के साथ ही एलईडी बल्ब, ट्यूब लाइट व कूलर-पंखे भी बेचे जाएंगे।
इलेक्ट्रिक वाहनों पर हो सकती है 1.4 लाख की बचत–
इसके अलावा आपको बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से देशभर में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए FAME स्कीम शुरू की गई है। 1 अप्रैल से इस योजना का दूसरा चरण भी देशभर में लागू हो गया है। जिसके तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सब्सिडी देने का प्रावधान है। इस योजना के लिए पिछले हफ्ते कैबिनेट ने 10 हजार करोड़ रुपए मंजूर किए थे। योजना के अंतरे्गत सरकार करीब 10 लाख टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहनों पर 20-20 हजार रुपए सब्सिडी देनी की योजना है। साथ ही अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों पर 1.5 लाख रुपए की छूट का प्रावधान किया जा सकता है।