scriptबीपीसीएल समेत इन 5 कंपनियों को बेचने की सरकार ने दी मंजूरी | Government approved to sell these 5 companies including BPCL | Patrika News
उद्योग जगत

बीपीसीएल समेत इन 5 कंपनियों को बेचने की सरकार ने दी मंजूरी

बीपीसीएल में 53.29 फीसदी हिस्सेदारी के विनिवेश का किया फैसला
सरकार ने सभी कंपनियों से कंट्रोलिंग पॉवर भी छोडऩे का लिया निर्णय

Nov 21, 2019 / 02:42 pm

Saurabh Sharma

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बीपीसीएल ( BPCL ) समेत पांच कंपनियों के विनिवेश ( disinvestment ) की फैसला किया है। सबसे बड़ी बात यह है कि इन कंपनियों में मैनेजमेंट कंट्रोल भी सरकार ने छोडऩे का फैसला किया है। केंद्र सरकार काफी दिनों से इन पांचों कंपनियों के विनिवेश की तैयारी कर रही थी। सरकार का मत है कि इन कंपनियों से सरकार को काफी बड़ा नुकसान है। ऐसे में इन कंपनियों को निजी हाथों में देने का विकल्प बेहतर होगा। आने वाले दिनों में एयर इंडिया सहित बाकी कंपनियों के विनिवेश को भी मंजूरी मिल सकती है

यह भी पढ़ेंः- Telecom Sector को Govt का Booster Dose, 42,000 करोड़ रुपए की राहत

इन कंपनियों के विनिवेश को मंजूरी
नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन में 100 फीसदी विनिवेश होगा। सरकार ने कॉनकॉर में 30.8 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है। बीपीसीएल और नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन के अलावा जिन और तीन कंपनियों में विनिवेश का फैसला किया गया है, वे हैं शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और टीएचडीसीआईएल।

यह भी पढ़ेंः- वैश्विक बाजारों में गिरवाट से Sensex में उतार चढ़ाव, Nifty 50 सपाट

बीपीसीएल की पूरी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी बीपीसीएल के विनिवेश से नुमालीगढ़ रिफाइनरी को अलग रखा गया है, इसमें सरकार विनिवेश करेगी। रकार ने बीपीसीएल में 53.29 फीसदी हिस्सेदारी के विनिवेश का फैसला किया है, इसमें नुमालीगढ़ रिफाइनरी की 61 फीसदी हिस्सेदारी शामिल नहीं है।

Hindi News / Business / Industry / बीपीसीएल समेत इन 5 कंपनियों को बेचने की सरकार ने दी मंजूरी

ट्रेंडिंग वीडियो