हालांकि अभी तक रिलायंस इंडस्ट्रीज ( Reliance Industries ) और गूगल ( Google ) दोनो ही कंपनियों ने इस बारे में किसी तरह का आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन बताया जा रहा है कि बहुत ही जल्द इस डील का ऐलान कर दिया जाएगा।
आपको मालूम हो कि अप्रैल से अब तक रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जियो ( jio ) में हिस्सेदारी बेचकर और राइट्स इश्यू ( Reliance Rights issue ) जारी कर टोटल 1.70 लाख करोड़ रुपए हासिल किए हैं। जिसकी वजह से कंपनी फिलहाल कर्ज मुक्त हो चुकी है। इसके साथ ही मुकेश अंबानी की संपत्ति में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है जिसकी बदौलत अंबानी ( Mukesh Ambani ) फिलहाल दुनिया के 6ठे सबसे रईस आदमी की गद्दी हासिल कर चुके हैं।
Google भारत में करने वाला है 75 हजार करोड़ का निवेश- सोमवार को ये खबर आई थी कि गूगल भारत में 75 हजार करोड़ के निवेश ( Google invest in india ) की योजना बना रहा है। ये निवेश इक्विटी इनवेस्टमेंट, पार्टनरशिप और ऑपरेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर के जरिए किया जाएगा। भारत को लेकर अपनी योजनाओं के बारे में बात करते हुए गूगल फॉर इंडिया इवेंट में कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ( Sundar Pichai ) ने भारत को लेकर चल रही योजनाओं के लिए खुद को काफी उत्साहित बताया था।