आपको बता दें कि ये पांचवी बार है जब एटीएफ में वृद्धि की गई है। पिछले 2 महीने में इससे पहले 4 बार एटीएफ में बढ़ोत्तरी की जा चुकी है। एटीएफ महंगा होने से अंदाजा लगाया जा रहा है कि विमानन कंपनियां (Aviation Companies) हवाई जहाज (Aeroplane) के टिकटों के दाम बढ़ा सकती है। बता दें कि एटीएफ की कीमत कच्चे तेल, रुपये और टैक्स दरों के जरिये तय की जाती है। हर 15 दिन में इसके कीमत की समीक्षा होती है।
आज की बढ़ोत्तरी के बाद दिल्ली की बात करें तो यहां अब इसकी कीमत 43,932.53 रुपये प्रति किलोलीटर (प्रति हजार लीटर) हो गई है।
एटीएफ की दरों में कितनी हुई बढ़ोतरी-
एटीएफ की दरों में 1 जून को रिकॉर्ड 56.6 फीसदी यानी 12,126.75 रुपये प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी हुई थी। इसके बाद 16 जून को 5,494.5 रुपये प्रति किलोलीटर (16.3 प्रतिशत) की बढ़ोतरी हुई। वहीं, एक जुलाई को भी एटीएफ की कीमत 2,222.94 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 7.48 फीसदी बढ़ाए गए।