इसी बार में खबर आ रही है कि दुनिया की सबसे लग्जरी एयरलाइंस में शुमार होने वाली Emirates Airlines ने अपने 600 पायलेट्स ( 600 emirates pilots fired ) को आज काम से निकाल दिया है। इस छंटनी का शिकार वो भारतीय पायलेट्स ( indian pilots ) भी हुए हैं जो हाल ही में इंडिगो को छोड़कर एमिरेट्स के साथ जुड़े थे। आपको बता दें कि इसे एयरलाइंस की अब तक की सबसे बड़ी छंटनी माना जा रहा है।
आपको बता दें कि एयरलाइन ने 31 मई से ही कर्मचारियों की छंटनी ( lay off prcess ) शुरू कर दी थी, जब उसने 180 पायलटों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इस तरह से देखा जाए तो अब तक कंपनी में काम करने वाले 800 पायलेट्स नौकरी गंवा चुके हैं।
सूत्रो की मानें तो फायर किए ज्यादातर पायलट A380 टाइप रेटिंग के लिए प्रशिक्षित (training) थे। इनमें से ज्यादातर ने A380 को उड़ाया है। ये सभी पायलट प्रोबेशन (probation) पीरियड पर थे। हालांकि इनकी छुट्टी कल कर दी गई है लेकिन इनका लॉस्ट वर्किंग डे 15 जून होगा। इसके साथ ही कंपनी की तरफ से इन्हें मेडिकल बेनिफिट्स मिलते रहेंगे। इसके अलावा खबर मिल रही है कि य़े सिलसिला यहीं नहीं रूकेगा दरअसल कंपनी करीब 30 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी करेगी, जिसमें क्रू मेंबर और पायलट शामिल हैं।