Delhi में 64 पैसे महंगा होकर Diesel भागा 76 रुपए प्रति लीटर के पार, Petrol Price में भी इजाफा
इन पदों में होगी नियुक्ति
कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार अगले दो महीनों में लास्ट -माइल डिलिवरी, वेयरहाउसिंग मैनेजमेंट, ऑपरेशंस, सूचना प्रौद्योगिकी और डेटा साइंस जैसे महत्वपूर्ण डिपार्टमेंट में नियुक्ति की प्रक्रिया को पूरा कर दिया जाएगा। कंपनी के अनुसार नए कर्मचारियों की नियुक्ति कुल कर्मचारियों का 23 फीसदी है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नै, बेंगलुरू, हैदराबाद जैसे महानगरों के साथ-साथ अहमदाबाद, सूरत, चंडीगढ़, इंदौर, पटना, लखनऊ, कानपुर, भोपाल और जयपुर जैसे शहरों सहित पूरे देश में नियुक्ति की जाएगी।
2 हफ्ते में ढाई गुना महंगा हुआ टमाटर, प्याज और आलू के दाम में भी इजाफा
बढ़ रही है ऑनलाइन शॉपिंग की मांग
वास्तव में ई-कॉम एक्सप्रेस ई-कॉमर्स कंपनियों को लॉजिस्टिक सुविधाएं उपलब्ध कराती है। कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और एचआर हेड सौरभ दीप सिंगला के अनुसार मौजूदा समय काफी मुश्किलों भरा है। ऐसे में देश के कई शहरों में ऑनलाइन शॉपिंग की मांग में बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिसकी वजह से सामान को बायर्स के घर तक पहुंचाने के लिए कर्मचारियों के इजाफे की जरुरत महसूस हो रही है। उन्होंने कहा कि ई-कॉमर्स इंडस्ट्री की सप्लाई चेन को चालू रखने के लिए और सामान को समय पर और सुरक्षा के साथ डिलिवर करने के लिए नए कर्मचारियों की नियुक्ति की जा रही है।
Supreme Court ने कहा, Moratorium Period के दौरान ब्याज पर ब्याज लेने का कोई तुक नहीं
35 हजार लोगों को नौकरी देने का है प्लान
खास बात तो ये है कंपनी ने आने वाले त्योहारों में ऑनलाइन शॉपिंग की डिमांड को देखते हुए 35 हजार लोगों को नौकरी देने का प्लान पूरी तरह से तैयार कर लिया है। वहीं कंपनी संकट के इस दौर में अपनी जरूरतों को मुश्किलों से पूरा कर रहे समुदायों की मदद करने तथा उन्हें आमदनी का अवसर देने की दिशा में योगदान देने के लिए बेहतर स्थिति में है।