यह भी पढ़ेंः- पेट्रोल की कीमत में 6 पैसे प्रति लीटर की कटौती, डीजल हुआ 10 पैसे सस्ता
डीजीसीए के महानिदेशक अरुण कुमार ने कहा, “हमने तय किया है कि जिन विमानों में 2,900 घंटों से गैर संशोधित एलपीटी इंजन हैं, उनमें अगले 15 दिनों के भीतर एक संशोधित एलपीटी इंजन लगाया जाए।” उन्होंने कहा, “ऐसा न करने की स्थिति में सभी विमानों को उड़ान भरने से रोक दिया जाएगा। यह कदम पैटर्न का अध्ययन करने और जोखिमों का मूल्यांकन करने के बाद उठाया गया है।”
यह भी पढ़ेंः- वैश्विक कारणों की वजह से शेयर बाजार हरे निशान पर, सेंसेक्स 79 अंकों पर मजबूत
विमानन कंपनी ने कहा, “हम प्रशासन के साथ लगातार काम कर रहे हैं और जरूरत के मुताबिक जरूरी कदम उठाएंगे।” इसी अक्टूबर में इंडिगो के ए320नियो विमान की तीन उड़ानों के दौरान इंजन बंद हो गए थे, जिनमें प्रैट एवं व्हिटनी इंजन लगे हुए थे। ये इंजन 24, 25 और 26 अक्टूबर को बंद हुए थे। इसके बाद डीजीसीए की एक टीम ने सोमवार को इंडिगो के परिसरों का दौरा किया और सुरक्षा आंकड़ों की समीक्षा की।