यह भी पढ़ेंः- पाकिस्तान को 6 से 8 अरब डॉलर का राहत पैकेज दे सकता है IMF
इन कंपनियों को दिया झटका
ट्राई ने मंगलवार को जीटीपीएल हैथवे, सिटी नेटवर्क, फास्टवे ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड, डेन नेटवर्क्स, इंडसइंड मीडिया एंड कम्युनिकेशंस लिमिटेड ( IMCL ) और हाईवे डिजिटल को नोटिस जारी करते हुए नए टैरिफ आदेशों का पालन करने का निर्देश दिया है। इन सभी ऑपरेटर्स के खिलाफ शिकायत आई थी कि वो नियमों के खिलाफ सब्सक्राइबर को चैनल और पैकेज स्कीम देने के लिए मजबूर कर रहे हैं और आज तक वो अपनी पसंद का पैकेज पसंद नहीं कर पा रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः- सऊदी अरामको मुकेश अंबानी की रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल बिजनेस में खरीदेगी हिस्सेदारी
मिली है ट्राई को शिकायत
ट्राई ने कहा कि उसे उपभोक्ताओं की शिकायत मिली है कि जीटीपीएल हैथवे, सिटी नेटवर्क, फास्टवे ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड और डेन नेटवर्क उपभोक्ताओं को भुगतान की बिल रसीद नहीं दे रहे हैं। हैथवे डिजिटल के मामले में ट्राई ने पाया है कि यह टीवी चैनलों का एक पैकेज दे रहा है जिसमें फ्री-टू-एयर और पे चैनल दोनों हैं। ट्राई ने मामले में पाया है कि हैथवे डिजिटल ने उन ग्राहकों के चैनलों को काट दिया है, जिन्होंने बिना उनकी सहमति के एक वर्ष के लिए एडवांस भुगतान किया है। लेकिन ऑपरेटर्स केवल कंज्यूमर को एफटीए चैनल दिखा रहे हैं। इसके अलावा हैथवे डिजिटल सब्सक्राइबर वेबसाइट या कंपनी के टोल-फ्री नंबर से से अपनी पसंद के चैनलों को बदलवा नहीं पा रहे हैं। वहीं IMCL के सब्सक्राइबर्स ने ञ्जक्र्रढ्ढ से शिकायत की कि कंपनी सर्विस चार्ज के नाम पर ग्राहकों से ओवरचार्ज कर रही है।
यह भी पढ़ेंः- NCLAT ने ILFS को दिया निर्देश, छोटे लेनदारों को कम से कम 80 फीसदी का करें भुगतान
ट्राई ने यह दिए थे आदेश
ट्राई की ओर से केबल सेक्टर के लिए नए टैरिफ की घोषणा की थी। जिसमें उपभोक्ताओं को उन चैनलों का चयन करने में सुविधा हो सके जिन्हें वो देखना चाहते हैं और उन्हीं भुगतान करना चाहते हैं। यह नियम 1 फरवरी से प्रभावी हो गया था। नियामक ने यह भी स्पष्ट किया था कि डीटीएच और केबल ऑपरेटर उपभोक्ताओं को केवल पूर्वनिर्धारित पैकेज में जाने के लिए बाध्य नहीं कर सकते हैं।