PNB और SBI के बाद अब IDBI BANK ने दिया ग्राहकों को झटका, ब्याज दर में कटौती
40 खदानों की होनी है नीलामी- आर्थिक मामले की मंत्रिमंडलीय समिति ने 20 मई को इन कोल माइन्स के ऑत्शन को मंजूरी दी थी । इसे मंजूरी देनी की सबसे बड़ी वजह रिवेन्यू शेयरिंग आधार पर बिक्री बढ़ाना है । सरकार ने कोकिंग कोल लिंकेज की अवधि बढ़ाने के लिए कोयला और लिग्नाइट खदानों की नीलामी के तरीके को मंजूरी दी थी। फिलहाल सरकार द्वारा करीब 40 कोयला खदानों के लिए कांट्रैक्ट मंगाए गए हैं। इन खदानों से निकलने वाले कोयले के अंतिम उपयोग पर सरकार की तरफ से कोई पाबंदी नहीं लगाई जाएगी।
ये कंपनियां ले सकती हैं हिस्सा- हिंडाल्को ( hindalco ), जिंदल स्टील एंड पावर ( Jindal steel and power limited ) , जेएसडब्ल्यू एनर्जी, अडानी ग्रुप ( Adani Group ) और वेदांता ग्रुप ( Vedanta group ) इस नीलामी में हिस्सा ले सकती हैं। निवेश को आकर्षित करने के लिए सरकार कमर्शियल कोयला ब्लॉक हासिल करने वाली कंपनी को रेवेन्यू का बड़ा शेयर ऑफर किया जा सकता है। कोरोना काल में निवेश के लिए कम ही कंपनियां आगे बढ़ रही है इसीलिए सरकार को निवेशको को लाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है।