इस ज्वाइंट वेंचर को Reliance BP Mobility ltd (RBML) का नाम दिया गया है, और रिलायंस की 21 राज्यों में मौजूदगी और जियो प्लेटफॉर्म्स के लाखों कस्टमर्स का फायदा ये कंपनी उठाएगी। इस वेंचर के माध्यम से बीपी के ईंधन के ग्लोबल स्टैंडर्ड, ल्युब्रिकेंट, रिटेल और एडवांस लो कार्बन सॉल्युशन को लेकर अनुभवों से रिलायंस को फायदा होगा।
एक अनुमान के मुताबिक अगले 2 दशकों में भारत में ईंधन की मांग पूरी दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ेगी। दरअसल देश में पैसेंजर कारों की संख्या करीब 6 गुना बढ़ने का अनुमान है दोनों कंपनियां इसी मांग और बाजार को ध्यान में रखते हुए व्यापार का विस्तार कर रही है।
RBML ने अगले पांच साल में मौजूदा 1,400 रिटेल साइट्स को बढ़ाकर 5,500 करने का लक्ष्य रखा है। इन 5 सालों में मौजूदा 20 हजार कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 80 हजार हो जाएगी। इस ज्वाइंट वेंचर का लक्ष्य देश के 30 से 45 एयरपोर्ट्स पर भी अपनी पहुंच बनाने का है।
BP के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बर्नार्ड लूनी ( Bernard Looney ) ने कहा, ‘डिजिटल टेक्नोलॉजी, वैल्यू इंजीनियरिंग और नये एनर्जी सॉल्युशन के क्षेत्र में भारत तेजी से इनोवेशन कर रहा है। भारत एक ऐसा देश है, जहां तेजी आर्थिक ग्रोथ के लिए बड़े स्तर पर एनर्जी की जरूरत होगी। इसके मोबिलिटी ईंधन की जरूरत है ताकि इस ग्रोथ को और तेजी से बढ़ाया जा सके।