यह भी पढ़ेंः- Global Gold Export में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट, जानिए किस देश से आता है सबसे ज्यादा सोना
2023 तक 42 हजार होमबायर्स को दिया जाएगा कब्जा
जानकारी के अनुसार जनवरी 2021 से ग्रेटर नोएडा नो वेस्ट के सभी 6 प्रोजेक्ट्स के काम पूरा कर बायर्स को पजेशन दे दिया जाएगा। वहीं अगस्त 2023 तक आम्रपाली के सभी 42 हजार होम बायर्स को पजेशन देने का लक्ष्य रखा गया हैै। दूसरी ओर एनबीसीसी ने अब होम बायर्स को पजेशन के बेस पर पेमेंट करने के लिए कहा है। पिछले महीने डिमांड लेटर भी जारी किए जा चुके हैं। अब होमबायर्स को 31 अगस्त तक पहली किश्त आद करनी होगी।
यह भी पढ़ेंः- PM Modi के साथ Future Vision और Roadmap तैयार करेंगे Banks, NBFCs, जानिए क्या है पूरी प्लानिंग
किस्तों में होगा भुगतान
एनबीसीसी द्वारा आम्रपाली होम बायर्स के लिए बनाए गए नए पेमेंट शेड्यूल प्लान के तहत अब किस्तों में भुगतान किया जा सकेगा। 10 जून 2020 को सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली मामले में सभी बैंकों को घर खरीदारों को होम लोन देने का आदेश दिया था। कोर्ट के आदेश के अनुसार इस राशि का उपयोग निर्माण कार्य में किया जाएगा। एनबीसीसी द्वारा ग्रेनो वेस्ट के 3 प्रोजेक्ट्स का काम चालू कर दिया है। वहीं 5 अन्य पर अगस्त और सितंबर में काम शुरू हो सकते हैं। टेंडर भी जारी किए जा चुके हैं। एनबीसीसी की ओर से अधूरे प्रोजेक्ट्स के को पूरा करने का ड्राफ्ट भी तैयार कर दिया है।
यह भी पढ़ेंः- दिग्गज उद्योगपति Sunil Mittal को झटका, Annual Salary Package में एक करोड़ की गिरावट
इस तरह से दिया जाएगा पजेशन
जैसा कि एनबीसीसी की ओर से अधूरे प्रोजेक्ट्स को तीन भागों में डिवाइड किया हैै तो ग्रुप-1 में रखी गई इमारतों में मई से जुलाई 2021 तक पजेशन देने का टारगेट है। जिसमें ग्रेनो वेस्ट की लेजर वैली के 887 विला हैं। ग्रुप-2 में जनवरी से जुलाई 2022 तक कंप्लीशन दिया जाएगा। घरों पर कब्जा जनवरी 2021 से ही मिलना शुरू होगा। इन्हें तीन-तीन माह की दस किश्तों में अपनी बकाया रकम चुकानी है।