बड़ी खबर ! Pfizer के CEO का दावा, अक्टूबर तक तैयार हो जाएगी कोरोना की वैक्सीन
Air India के फैसले की वजह-
सभी के दिमाग में सवाल आ रहा है कि आखिर Air India को ये फैसला क्यों लेना पड़ा तो आपको बता दें कि Civil aviation ministry 15 मई से ही फ्लाइट्स की शुरूआत करना चाहती थी लेकिन राज्यों ने पैसेंजर्स को न संभाल पाने में असमर्थता जताते हुए अपने बॉर्डर खोलने से मना कर दिया। यही वजह है कि एयरलाइंस कंपनियों को 25 मई से इसकी इजाजत दी जा सकी। अभी भी एयर इंडिया के फ्लाइट्स रद्द ( flights cancelled ) करने की वजह राज्य ही है। दरअसल राज्यों ने अपने राज्य में आने वाली प्लाइट्स की संख्या को कम कर दिया है जिसकी वजह से कम फ्लाइट्स ही उड़ाई जा सकती है।
राज्यों ने लिया यू-टर्न-
दरअसल COVID-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य जिन्होने पहले फ्लाइट चलाने की इजाजत दी थी उन्होने अपने निर्णय वापस ले लिये हैं और इसी वजह से फिलहाल सरकारी एयरलाइंस कंपनी ( air india flight cancelled ) को फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी है।
पश्चिम बंगाल ने दी सीमित फ्लाइट्स की इजाजत-
28 मई को फाइनली पश्चिम बंगाल के उड़ानों को इजाजत देने के बाद अब पूरे देश के लिए फ्लाइट्स शुरू हो चुकी है । लेकिन बंगाल ने पूरे दिन में सिर्फ 10 फ्लाइट्स को आने और जाने की इजाजत दी है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडू सरकार के फ्लाइट शुरू करने के फैसले से सहमत नही थे लेकिन अब तीनों राज्यों ने हामी भर दी है। महाराष्ट्र और चेन्नई में हर दिन 25 फ्लाइट्स को इजाजत मिली है।