scriptजी ग्रुप, ILFS के बाद अब Jet Airways ने बढ़ाई बैंकों की मुसीबत, इतना हुआ नुकसान | After the Zee group, ILFS, Jet Airways raised the trouble of banks | Patrika News
उद्योग जगत

जी ग्रुप, ILFS के बाद अब Jet Airways ने बढ़ाई बैंकों की मुसीबत, इतना हुआ नुकसान

एसबीआई समेत जेट एयरवेज को कुल 9 बैंकों ने दिया है कर्ज
एक महीने में एसबीआई समेत 8 बैंकों के शेयरों में 39 फीसदी की गिरावट
आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में आया है 2.26 फीसदी का उछाल
जेट एयरवेज के लेंडर्स का है 8 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्ज

May 04, 2019 / 07:44 am

Saurabh Sharma

Jet airways

जी ग्रुप, ILFS के बाद अब Jet Airways ने बढ़ाई बैंकों की मुसीबत, इतना हुआ नुकसान

नई दिल्ली। पहले जी ग्रुप उसके बाद आईएलएफएस ने बैंकों की मुसिबतें बढ़ाई ही हुई थी कि अब इस लिस्ट में जेट एयरवेज का नाम भी शुमार हो गया है। वित्तीय संकट की वजह से अस्थाई रूप से बंद पड़ी देश की सबसे पुरानी प्राइवेट विमान कंपनी जेट एयरवेज को कर्ज देने वाले बैंकों के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। हैरान करने वाली बात तो ये है कि कुछ बैंकों के शेयरों में बीते एक महीने में करीब 39 फीसदी तक की गिरावट आ चुकी है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर किस बैंक के शेयर में कितनी गिरावट देखने को मिली है..

यह भी पढ़ेंः- विदेशियों को भाने लगा है भारत का रियल एस्टेट सेक्टर, कमर्शियल प्राॅपर्टी में कर रहे सबसे ज्यादा निवेश

39 फीसदी तक गिरे बैंकों के शेयर
जब से जेट एयरवेज वित्तीय संकट में आया है तब से विमानन कंपनी को कर्ज देने वाले बैंकों के लिए बुरा दौर शुरू हो गया है। उन तमाम बैंकों के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। आंकड़ों की मानें तो जेट एयरवेज को कर्ज देने वाले 8 बैंकों के शेयरों में बीते एक महीने में गिरावट देखने को मिली है। जिनमें से 7 बैंकों के शेयरों में 13 फीसदी से लेकर से 39 फीसदी के बीच तक की गिरावट देखने को मिली है। आपको बता दें कि जेट एयरवेज को कर्ज देने वाले बैंकों में सबसे बड़ा नाम देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया है। जिसके शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- डूब सकते हैं 90 हजार करोड़, IL&FS के कर्ज को NCLAT ने दी NPA घोषित करने की इजाजत

9 बैंकों के कंसोर्टियम ने दिया है जेट को मोटा कर्ज
जेट एयरवेज को कर्ज देने वाले बैंकों में कुल 9 बैंक शामिल हैं। आंकड़ों की मानें तो इनमें से 8 बैंकों के शेयरों में 01 अप्रैल 2019 से 01 मई 2019 के बीच बड़ी गिरावट देखने को मिली है। जबकि बीएसई के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में इस दौरान 0.41 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। सभी 9 बैंकों में सिर्फ आईसीआईसीआई बैंक ( icici bank ) ही है जिसके शेयर में एक महीने के दौरान 2.26 फीसदी की बढोतरी देखने को मिली है। इसके अलावा इस दौरान यस बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा 39.06 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं बैंक ऑफ इंडिया के शेयर 15.70 फीसदी, सिंडिकेट बैंक के 15.22 फीसदी, आईडीबीआई बैंक के 14.फीसदी प्रतिशत, पीएनबी के 13.07 फीसदी, केनरा बैंक के 11.34 फीसदी, इंडियन ओवरसीज बैंक के 8.05 फीसदी और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर 3.90 फीसदी टूटे। आपको बता दें कि बैंकों के इस कंसोर्टियम की सरदारी देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- अक्षय तृतीया से पहले तीन दिन में 475 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी गिरावट

8 हजार करोड़ रुपए का है जेट एयरवेज पर कर्ज
देश की सबसे पुरानी प्राइवेट एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज पर बैंकों का मिलाकर 8 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्ज है। वित्तीय संकट से जूझ रही जेट एयरवेज लेंडर्स को कर्ज लौटाने में पूरी तरह से विफल रही है। 17 अप्रैल को जेट एयरवेज का ऑपरेशन अस्थाई रूप से इसलिए बंद करना पड़ा था क्योंकि कंपनी के पास जरूरी रुपयों का इंतजाम नहीं था। यहां तक कि ऑयल की कंपनियों की ओर से जेट एयरवेज को एयर टरबाइन फ्यूल ( ATF ) तक देने से इनकार कर दिया था। जिसकी वजह से एयरलाइन में काम कर रहे 20 हजार कर्मचारियों की नौकरी पर संकट आ गया। आपको बता दें कि कई कर्मचारियों ने दूसरी एयरलाइंस में अप्लाई कर दिया है तो कुछ ने ज्वाइन भी कर लिया है। वहीं दूसरी ओर बैंकों का कंसोर्टियम ने अपना कर्ज वसूल करने के लिए एयरलाइन की हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जेट का हिस्सा खरीदने के लिए चार एयरलाइन ने इच्छा भी जाहिर की है। बोली प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है और 10 मई तक सफल बोलीदाता के नाम की घोषणा होने की उम्मीद है।

 

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Hindi News / Business / Industry / जी ग्रुप, ILFS के बाद अब Jet Airways ने बढ़ाई बैंकों की मुसीबत, इतना हुआ नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो