script20 से 25 एयरपोर्ट्स के निजीकरण पर मोदी सरकार की नजर, पीपीपी मॉडल पर जोर | 20 to 25 airports to be Privatised says AAI chairman | Patrika News
उद्योग जगत

20 से 25 एयरपोर्ट्स के निजीकरण पर मोदी सरकार की नजर, पीपीपी मॉडल पर जोर

इन एयरपोर्ट्स को निजीकरण को लेकर सरकार जल्द उठा सकती है कदम।
सालाना 10 से 15 लाख यात्रियों वाले एयरपोर्ट का होगा निजीकरण।

Jul 28, 2019 / 01:36 pm

Ashutosh Verma

Airport

नई दिल्ली। केंद्र सरकार देश में की 20-25 एयरपोर्ट्स के निजीकरण की योजना बना रही है। इन एयरपोर्ट्स पर सालाना 10 से 15 लाख यात्री आते-जाते हैं। सरकार को उम्मीद है कि इन एयरपोट्र्स के निजीकरण में विदेशी कंपनियां भी भाग लेंगी। भारतीय एयरपोर्ट प्राधिकारण ( Airport Authority of India ) के चेयरमैन गुरुप्रसाद महपात्रा ने इस संबंध में जानकारी दी।

मीडिया से बात करते हुये महपात्रा ने बताया, “सरकार कुछ और एयरपोर्ट्स के निजीकरण का प्लान बना रही है। देश में करीब 20-25 ऐसे एयरपोर्ट्स हैं, जिन्हें आने वाले दिनों में निजी हाथों में सौंपा जा सकता है। निजीकरण के लिए उन एयरपोर्ट्स के लिए चुना जा सकता है जिनपर सालाना 10 से 15 लाख यात्री आते-जाते हैं।”

यह भी पढ़ें – सेंसेक्स की 4 कंपनियों का गिरा मार्केट कैप, HDFC को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

3 एयरपोर्ट को कैबिनेट ने दी मंजूरी

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( AAI ) के चेयरमैन के मुताबिक, “कैबिनेट ने छह एयरपोर्ट के निजीकरण करने का फैसला लिया है। इनमें से 3 एयरपोर्ट्स के प्राइवेटाइजेशन के लिए कैबिनेट ने पहले ही मंजूरी दे दी है। विनिवेश के लिए कुछ एयरपोर्ट्स भी लिस्ट में है, जिसके लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति की जा चुकी है।” उन्होंने ये भी जानकारी दी कि दिगि यात्रा ने पहल किया है कि एयरपोर्ट्स को पेपरलेस बनाया जाये।

यह भी पढ़ें – इस कंपनी ने पिछले साल अपने बॉस को दी सबसे अधिक सैलरी, जानिए कौन है ये शख्स

इन एयरपोर्ट्स को पीपीपी मॉडल के तहत संचालित किया जाता है

बता दें कि पिछले साल ही सरकार ने छह एयरपोर्ट्स के लीज पर दिया था। इनमें अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ, गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम और मंगलुरू के एयरपोर्ट्स शामिल थे। मौजूदा में समय में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोच्चिन एयरपोर्ट्स को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप यानी पीपीपी मॉडल के तहत संचालित किया जा रहा है।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.

Hindi News / Business / Industry / 20 से 25 एयरपोर्ट्स के निजीकरण पर मोदी सरकार की नजर, पीपीपी मॉडल पर जोर

ट्रेंडिंग वीडियो