पुलिस के मुताबिक, फरियादी मोहन चौधरी निवासी खातीपुरा ने शनिवार को केस दर्ज कराया है। फरियादी ने बताया, साईं पैलेस गार्डन में 16 दिसंबर को उनकी भतीजी की शादी थी। शादी के दौरान दस्तूर होता है। इसमें दूल्हा पक्ष दूल्हन के लिए ड्रेस, जेवरात व अन्य वस्तु लेकर आता है। बारात के आने के पूर्व दूल्हा पक्ष जेवरात सहित सभी सामान दिए थे, जिसे सूटकेस सहित गार्डन के कमरे में रखकर ताला लगाया था।
शाम को बारात दरवाजे पहुंची तो परिवार के सदस्य जेवरात, कपड़े लेने गए तो दरवाजे का ताला टूटा मिला। सूटकेस सामने वाले कमरे में मिला, लेकिन उसमें जेवरात नहीं थे। चोर करीब 25 तोला सोने के जेवरात उड़ा ले गए। चोरी आधे घंटे के बीच हुई है। शाम 5 से रात करीब 9.30 बजे के बीच की रिकॉर्डिंग मांगी गई है। इससे पता चलेगा कि गार्डन में कौन संदिग्ध आया था।
फरियादी ने बताया, चोरी होने की बात उन्होंने दूल्हे के पिता को बताई थी। शादी संपन्न होने के बाद थाने पहुंच शिकायत में बताया कि दो नग सोने का हार, झुमकी, तीन जोड़ सोने की चूड़ी व अन्य सामान चोरी हुआ है। टीआइ दिलीप पुरी ने बताया, फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।