नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस में पार्षद के टिकट को लेकर एक अनार…सौ बीमार वाली हालत है, क्योंकि हर वार्ड में 8 से 10 नेता दावेदार हैं। कोई खुद के लिए टिकट मांग रहा है, तो कोई पत्नी, भाई और अन्य रिश्तेदार को कांग्रेस का प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारने में लगा है। अब कांग्रेस के टिकट पर कौन मैदान में उतरेगा और किसका चुनाव लडऩे का सपना पूरा होगा यह तो प्रत्याशियों की सूची आने पर ही पता चलेगा। सूची नामांकन-पत्र दाखिल करने के आखिरी दिन 18 जून के एक दिन पहले घोषित होगी, लेकिन टिकट पाने के लिए कांग्रेसी चुनावी घुंघरू बांधकर वार्ड से लेकर पार्टी कार्यालय गांधी भवन और प्रत्याशी चयन समिति के सदस्यों के आगे-पीछे घूम रहे हैं। अपने राजनीतिक आकाओं के दरवाजे धोक अलग दे रहे हैं। साथ ही वार्ड की जनता का रिझाने के लिए पार्षद टिकट के दावेदार चुनावी पंगत अलग लगा रहे हैं। ऐसी ही एक पंगत कल शाम को सांवेर रोड क्षेत्र के वार्ड 19 में लगाई गई।
महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला, शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, राजेश चौकसे और दीपू यादव सहित अन्य नेता पंगत में शामिल हुए। आयोजन के सूत्रधार राधाकिशन जायसवाल थे, जिन्होंने वार्ड में अपनी ताकत दिखाने के लिए 5 हजार लोगों का चुनावी भोज रखा था। इसके चलते हजार से 1200 लोग भी जुट गए थे। बाणगंगा ब्रिज के पास रखे गए चुनावी भोज में जैसे ही शाम 7 बजे के आसपास पहली पंगत लगाकर लोगों को बैठाया गया, वैसे ही तेज हवा चलने के साथ तेज बरसात शुरू हो गई। देखते ही देखते कार्यक्रम स्थल पर पानी भर गया और कांग्रेस की चुनावी पंगत पर पानी फिर गया, क्योंकि पुल की तरफ से पानी उतरकर कार्यक्रम स्थल पर भर गया। इसके साथ ही बिजली अलग गुल हो गई। बरसात और बिजली के कारण पूरा कार्यक्रम बिगड़ गया। साथ ही भीड़ जुटाकर ताकत दिखाने वाले कांग्रेस नेता की मेहनत पर पानी अलग फिर गया। बरसते पानी और अंधेरे के कारण लोग खाना भी नहीं खा पाए और अपने-अपने घर लौट गए। बरसात की वजह से कार्यक्रम में पहुंचे कांग्रेस नेता भी परेशान हुए जो कि 10 से 15 मिनट रूककर रवाना हो गए।