scriptटीवी एक्ट्रेस शेफाली ने खोले टीवी सीरियल्स के राज, सुनकर चौंक जाएंगे आप | tv actress shefali singh soni interview | Patrika News
इंदौर

टीवी एक्ट्रेस शेफाली ने खोले टीवी सीरियल्स के राज, सुनकर चौंक जाएंगे आप

शो ‘तू सूरज मैं सांझ पियाजी’ की एक्टे्रस शेफाली सिंह सोनी से चर्चा

इंदौरDec 20, 2017 / 12:50 pm

अर्जुन रिछारिया

shefali singh soni

shefali singh soni

इंदौर. इंदौर में पली-बढ़ी और पिछले बरस ईएमआरसी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की डिग्री लेने के बाद मुंबई में स्टार प्लस के शो ‘तू सूरज मैं सांझ पियाजी से टीवी पर डेब्यू करने वाली शेफाली सिंह सोनी मंगलवार को शहर में थीं। अपने शो के प्रमोशन के लिए शहर आईं शेफाली से पत्रिका ने चर्चा की। तू सूरज मैं सांझ पियाजी सीरियल चर्चित शो दीया और बाती हम का सीक्वल है, जिसमें शेफाली, पायल का किरदार निभा रही हैं।
शेफाली ने कहा कि अधिकांश टीवी सीरियल्स में जरूरत से ज्यादा मेलोड्रामा होता है। ज्यादा ड्रामा के साथ-साथ ग्लैमर भी दिखाया जाता है। ये ज्यादातर टीआरपी पाने के लिए होता है। मैं मानती हूं कि ये सब रीयलिस्टिक नहीं है पर हमारे यहां एेसा ही ट्रेंड चल रहा है। मुझे ये अखरता है जब धारावाहिक में सोती हुई या सुबह बिस्तर से उठी महिला भी पूरे मेकअप में ज्वेलरी के साथ तैयार दिखाई जाती है। इसका कारण है कि सीरियल्स का टारगेट ऑडियंस महिलाएं हैं और उन्हें ये पसंद है।
मंटो और इस्मत चुगताई हैं पसंद
शेफाली ने बताया कि उन्हें साहित्यिक किताबें पढऩे का बेहद शौक है और सआदत हसन मंटो और इस्मत चुगताई उनके प्रिय लेखक हैं। इनकी तकरीबन सभी कहानियां उन्होंने पढ़ रखी हैं। वे मानती हैं कि हर युवा कलाकार को साहित्य पढऩा चाहिए क्योंकि इससे भी उसे एक्सपोजर मिलता है और किरदार के अंदर पैठने की ताकत मिलती है। इंदौर में ईएमआरसी में पढ़ाई के दौरान उन्होंने कुछ नाटकों में भी काम किया, जिसमें एक नाटक सुशील जौहरी ने डायरेक्ट किया था। वह इन दिनों एक वेब सीरीज लिख रही हैं।
परिवार का सपोर्ट जरूरी
शेफाली ने बताया कि उनके पिता बैंक ऑफ इंडिया में अधिकारी हैं और मां बिजनेस वुमन हैं। पढ़ाई के दौरान ही मैंने तय कर लिया था कि एक्टिंग में ही कॅरियर बनाना है पर जब मैंने मुंबई जाने का तय किया तो पैरेन्ट्स डरे हुए थे कि अकेली लडक़ी कैसे संघर्ष करेगी। फिर भी उन्होंने पूरा सपोर्ट किया और उनके सपोर्ट से ही मैं एक्ट्रेस बन सकी। मुंबई जाते ही सोनी टीवी के धारावाहिक ‘बेहद’ में सिलेक्ट हो गई पर सीरियल पसंद न आने के कारण वो ऑफर स्वीकार नहीं किया। जब स्टार प्लस के इस सीरियल के लिए सिलेक्शन हुआ तो इनकार नहीं कर सकीं। शेफाली का लक्ष्य फिल्मों में एक्टिंग करना है।

Hindi News / Indore / टीवी एक्ट्रेस शेफाली ने खोले टीवी सीरियल्स के राज, सुनकर चौंक जाएंगे आप

ट्रेंडिंग वीडियो